जयराम कन्या महाविद्यालय में हवन के उपरांत शुरू हुई विधिवत कक्षाएं

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

कक्षाओं के शुरू होने से छात्राओं ने बड़े उत्साह से महाविद्यालय में कदम रखा।

कुरुक्षेत्र, 22 अक्तूबर : ग्रामीण क्षेत्र की कन्याओं को शिक्षित करने के लिए जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में संचालित सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा में संत महापुरुषों के आशीर्वाद से हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस पावन हवन में संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता, चारों शिक्षण संस्थानों की प्रिंसीपल डा. सुदेश रावल, डा. प्रतिभा शयोकंद, अंजू अग्रवाल, मनप्रीत कौर, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ एवं छात्राओं ने उत्साह व श्रद्धा से भाग लिया। इस अवसर पर सभी ने सर्वकल्याण की भावना से हवन में आहुतियां दी। जयराम कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डा. रावल ने कहा कि किसी भी कार्य को आरंभ करने के लिए भगवान की पूजा अर्चना अत्यंत आवश्यक है। सनातन धर्म में हवन को एक पावन कर्म माना गया है जिसे किसी भी कार्य को पूर्ण करने हेतु करवाया जाता है। उन्होंने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज हम सब कोविड-19 के खतरे से धीरे-धीरे बाहर निकल रहे हैं। जिंदगी दोबारा से पटरी पर लौट आई है। इसलिए आप सब का कर्तव्य बनता है कि कठिन परिश्रम करें। पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों जैसे खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लें और अपने जीवन को पूर्ण रूप से सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि यदि एक लड़की परिश्रम करती है तो वह एक साथ कई परिवारों व लोगों के जीवन को सफल बना सकती है। इसलिए हम सबको इस विद्यार्थी जीवन में परिश्रम करते हुए बुलंदी की सीढ़ी पर चढ़ना चाहिए। यदि हम मेहनत करेंगे, तो आगे बढ़कर उन्नति करते हुए माता-पिता, महाविद्यालय, समाज, राज्य तथा देश का नाम ऊंचा होगा। इस सत्र से ऑफलाइन कक्षाएं आरंभ हो चुकी हैं। छात्राओं ने बड़े उत्साह से महाविद्यालय में कदम रखा। उनके चेहरे से खुशी जाहिर हो रही थी। हवन के बाद बेटियों ने खुशी खुशी अपनी कक्षाएं लगाई।
जयराम कन्या महाविद्यालय में हवन में आहुतियां देते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया करवा चौथ का पर्व

Fri Oct 22 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877छाया – वीना गर्ग। करवा चौथ क्वीन वीना वर्मा रही व चाटी रेस में ऋतु गोयल प्रथम रही। कुरुक्षेत्र, 22 अक्तूबर : महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल मोती चौंक में करवा चौथ का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस […]

You May Like

advertisement