श्री दक्षिणा कालीपीठ मॉडल टाउन में शतचंडी महोत्सव के तीसरे दिन हुई दुर्गा पूजा : अभिषेक

हरियाणा संपादक , वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

पिहोवा : 9 अक्टूबर श्री दक्षिणा काली पीठ मॉडल टाउन पिहोवा मै अश्विन नवरात्रि के पावन उपलक्ष में शतचंडी महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ 14 अक्टूबर तक मनाया जाएगा .
। शतचंडी पाठ के आज तीसरे दिन सुबह 12 बजे तक हवन यज्ञ किया गया उसके बाद साए काल की महाआरती की गई ।
अपार हर्ष का विषय है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री दक्षिणा काली पीठ , मॉडल टाउन, पिहोवा में आश्विन नवरात्र के पावन उपलक्ष में शतचंडी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री महंत बंसीपुरी जी महाराज के सान्निध्य में मनाए जा रहे शतचंडी महोत्सव में प्रतिदिन नाना प्रकार की वैदिक विधियों से माँ दुर्गा का पूजन ,अभिषेक व आवरण पूजा हो रही है ।सायंकाल श्री दुर्गा सप्तशती पाठ व हवन होगा व माता दुर्गा जी की महाआरती हर रोज की जा रही है । इससे पूजा महोत्सव में सभी नगर निवासी आमंत्रित किए गए हैं नगर निवासी पूजा पाठ में भाग ले रहे हैं
यज्ञाचार्य अभिषेक कुश के नेतृत्व में ब्राह्मण विद्वान, पूजा पाठ हवन यज्ञ विधि के साथ करवा रहे हैं यजमान पूजा कार्य में परिवार सहित सम्मिलित होकर गुरुजनों व ब्राह्मणों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं ।
महंत बंसी पुरी जी ने बताया की अश्वनी नवरात्रों में किया गया हवन वह पूजा-पाठ बहुत ही फलदाई होता है इन सबके करने से धार्मिक आस्था भी बढ़ती है और परिवार में जी खुशहाली होती है नित्य प्रतिदिन पूजा-पाठ कार्य मैं श्रद्धालु हाजिरी लगा रहे हैं कार्यक्रम में उपस्थित परम आदरणीय महंत बंसी पुरी जी महाराज , स्वामी खटवांग पूरी, बारू राम बंसल, मास्टर फकीर चंद डोलिया, विपन काह, पवन शर्मा, आदि उपस्थित थे ।
शतचंडी महोत्सव में हवन यज्ञ व पूजा पाठ करते ब्राह्मण।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक निमंत्रण कार्ड देखकर , मैं मन में घबड़ाया

Sat Oct 9 , 2021
एक निमंत्रण कार्ड देखकरमैं मन में घबड़ायाइज्जत घर के उद्घाटन कान्यौता जैसे पायामुख्य अतिथि का नाम पढ़ा तो-दंग रह गया पढ़करआयेंगें इसलिए विधायकरजधानी से चलकरखैर बतकही और करें क्या-पहुंच गयेन हम अड्डे परदेखा कुर्सी बहुत लगीं थींटेंट तना था चट्टे परमारे गाड़ी कै रेला लैमुख्य अतिथि जी आय गयेनकाजू किशमिश […]

You May Like

Breaking News

advertisement