अम्बेडकर नगर:40 दिन की प्रधानी में हुआ लगभग दर्जन भर चकमार्ग का निर्माण- दुर्गेश पाण्डेय

आलापुर(अम्बेडकर नगर)/-नव निर्वाचित युवा ग्राम प्रधान द्वारा अपने कड़ी मेहनत के बदौलत गांव के विकास के लिए शुरू किया गया प्रयास फलीभूत होता नजर आ रहा है।लिहाजा महज 40 दिनों के भीतर बिना चार्ज मिले ही गांव के लगभग आधा दर्जन से अधिक चकमार्गो का निर्माण कर ग्रामीणों के आवागमन को सुलभ बनाना, इसकी ताईद करता है। गौरतलब हो कि पंचायत चुनाव के बाद ग्राम पंचायत का गठन भले ही हो गया हो लेकिन जहांगीरगंज विकास खंड के समडीह में ग्राम पंचायत सदस्यों का चयन न होने के कारण यहाँ के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान अभी तक वित्तीय अधिकार पाने से वंचित हैं। बावजूद इसके निर्वाचित युवा प्रधान द्वारा गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए रात दिन एक कर अब तक गांव के कुल नौ संपर्क मार्गों का निर्माण कर अपने मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास सफल होता दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में उन्होंने अबतक गदाईपुर में तीन, बड़ी हरिजन बस्ती में चार तथा अन्य दो चकमार्ग का निर्माण कर ग्रामीणों के लिए मिशाल कायम किया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:कोरोना का पारा हुआ धराशायी , मिले 4 संक्रमित मरीज, कोई मौत नहीँ 387 सक्रिय केस

Sun Jun 13 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़ कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप हुआ धराशायी । रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण का रफ्तार हुआ धराशायी । कुल 4 नए संक्रमित मिले, कोई मौत नहीँ हुयी। 387 सक्रिय केस । जिले में कम हो रही संक्रमितों की संख्या ने स्वास्थ्य […]

You May Like

advertisement