थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस द्वारा हाईवे पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध अभियुक्त को गिरफ्तार किया,जिनकी जामा तलाशी में एक तमंचा व जिंदा कारतूस तथा एक चाकू किया बरामद
दीपक शर्मा (संवाददाता)
बरेली : जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मीरगंज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक धनन्जय कुमार पाण्डेय थाना फतेहगंज पश्चिमी व उनकी टीम के उप निरीक्षक ब्रहमपाल सिंह, अरविन्द सिंह, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल कपिल कुमार, इरशाद, आरक्षी चालक मुकेश कुमार के द्वारा त्योहारों के दृष्टिगत हाईवे पर चेकिंग के दौरान मोटर साईकिल के साथ संदिग्ध अवस्था में पाये जाने के दौरान अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार(25) उर्फ अरविन्द कुमार पुत्र हरीश कुमार गंगवार निवासी ग्राम पैगानगरी उर्फ नगरिया भगत थाना मीरगंज से एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर व अभियुक्त अनुज कुमार(23) पुत्र किशनलाल निवासी निस्वी पोस्ट भैसोडी थाना मिलक जिला रामपुर के पास से एक नाजायज चाकू बरामद किया गया।अभियुक्तगण को बरामदगी के आधार पर शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा दिया गया। तथा मौजूद मोटर साईकिल वाहन का कागज न दिखाये जाने पर नियमानुसार धारा 207 एमवीएक्ट के तहत सीज करने की कार्यवाही की गयी है।