श्राद्धओ के चलते पूर्वजों के प्रति गौमाता के लिए सवामणी लगा कर पुण्य के भागीदार हो सकते है

श्राद्धओ के चलते पूर्वजों के प्रति गौमाता के लिए सवामणी लगा कर पुण्य के भागीदार हो सकते है।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी।

हिसार : श्राद्ध के चलते हर धर्मपरायण व्यक्ति श्राद्धओ में दान-पुनः करते हैं इस के अलावा अपने पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए व पूर्वजों के नियमित अपने घरों में भोज इत्यादि बना कर दान करते हैं ताकि अपने पूर्वजों की आत्मा को शांति मिले इस को लेकर
निकटवर्ती गांव तलवंडी राणा में स्थित श्री सलगिराम गौशाला गौ सेवा धाम गौशाला में समिति महासचिव दिनेश गुप्ता व सभी कार्यकरणी सदस्यों ने गाय माता के लिए प्रतिदिन दलिया की व हरा चारा की सवामणी का प्रबन्ध किया गया है। श्रद्धालु प्रतिदिन अपने पूर्वजों के प्रति व उन की आत्मा की शांति के लिए गाय माता के लिए सवामणी लगाकर सभी देवी देवताओं को प्रसन्न कर सकतें है, क्योंकि गाय माता में ही सभी देवी देवताओं का वास होता है।
श्राद्धओ में अगर हम दानपुण्य के अलावा गौमाता के लिए भी सवामणी लगा कर पुण्य के भागीदार हो सकते हैं। शास्त्रों के हिसाब से गौ माता को दान देने से दान बढ़ता है और घर में सुख शांति मिलती है जय गौ माता की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: मंत्री पद के संभावित उम्मीदवार ने अधिवक्ताओं से किया संपर्क

Mon Oct 2 , 2023
अयोध्या:——-मंत्री पद के संभावित उम्मीदवार ने अधिवक्ताओं से किया संपर्कमनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्याबार एसोसिएशन अयोध्या के आगामी कार्यकारिणी चुनाव में मंत्री पद के संभावित उम्मीदवार वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन कुमार मिश्रा ने अपने सहयोगी अधिवक्ताओं के साथ 2 अक्टूबर को बीकापुर पहुंचे। साथी अधिवक्ताओं से बीकापुर के उन अधिवक्ताओं से समर्थन […]

You May Like

Breaking News

advertisement