आज़मगढ़: वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रभारीयों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने किया थाना सिधारी व थाना जहानागंज का वार्षिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना सिधारी व थाना जहानागंज का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सौम्या सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजुद थे, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्नवत दिशा-निर्देश दिये गये-

थाना सिधारी का वार्षिक निरीक्षण
1- काफी मात्रा में लावारिस वाहन अनावश्यक रूप से थाना में खड़े है, नियमानुसार कमेटी का गठन कर निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
2- समय-समय पर स्थान बदलकर प्रभावी चेकिंग की जाय।
3- वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही यथा गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन/NBW/82/83 की कार्यवाही की जाय।
4- घरेलू विवाद के प्रकरणों में वसूली वारंट तामील शत प्रतिशत करने के निर्देश ।
5- लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण अभियान चलाकर कराना सुनिश्चित करें।
6- अभिलेखों में प्रविशिष्टिया अध्यावधिक करायें।
7- महिला सशक्ति मिशन के अन्तर्गत प्रभावी चेकिंग एवं महिला बीट आरक्षी नियमित रूप से अपने बीटों में जाकर महिलाओं की समस्याओं से अवगत होकर रिपोर्ट प्रेषित करें।
8- अवैध शराब निष्कर्षण/बिक्री/भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाय।
9- अवैध टैक्सी स्टैण्डों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाय।
10- पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा थाने पर नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को अंगवस्त्र देकर और ग्राम चौकीदारों को टार्च देकर सम्मानित किया गया।

थाना- जहानागंज का वार्षिक निरीक्षण
1- थाना परिसर की साफ-सफाई संतोष जनक नही है, उच्चकोटि की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
2- जल निकासी हेतु पर्याप्त व्यवस्था नही है, जल निकासी हेतु नाली का निर्माण कराना सुनिश्चित करें।
3- समय-समय पर स्थान बदलकर प्रभावी चेकिंग की जाय।
4- वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही यथा गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन/NBW/82/83 की कार्यवाही की जाय।
5- घरेलू विवाद के प्रकरणों में वसूली वारंट तामील शत प्रतिशत करने के निर्देश ।
6- लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण अभियान चलाकर कराना सुनिश्चित करें।
7- अभिलेखों में प्रविशिष्टिया अध्यावधिक करायें।
8- महिला सशक्ति मिशन के अन्तर्गत प्रभावी चेकिंग एवं महिला बीट आरक्षी नियमित रूप से अपने बीटों में जाकर महिलाओं की समस्याओं से अवगत होकर रिपोर्ट प्रेषित करें।
9- निस्तारण योग्य वाहन थाने में बेतरतीब खड़े है, अपराध शिर्षकवार वाहनों को खड़ा किया जाय तथा नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
10- अवैध शराब निष्कर्षण/बिक्री/भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाय।
11- अवैध टैक्सी स्टैण्डों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाय।
12- प्रभारी सीसीटीएनएस जहानागंज अमित कुमार गुप्ता व हे0 का0 रोहित कुमार गुप्ता द्वारा वर्ष 2013 से अबतक जघन्य अपराधों/गैंग्स्टर के प्रकरणों में वांछित/निस्तारण की स्थिति अपडेट कर ली गयी है तथा इन्हे कार्य की अच्छी जानकारी है, उत्साहवर्धन हेतु 1000-1000 रूपये से पुरस्कृत किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए विशेष प्रावधान के अंतर्गत विभिन्न कोटे खत्म

Fri Apr 29 , 2022
जांजगीर चांपा, 29 अप्रैल,2022/ केन्द्रीय विद्यालय संगठन में प्रवेश हेतु जारी संशोधित निर्देशिका 2022-23 के पार्ट बी. पैरा-1 के अनुसार पूर्व में दिए जाने वाले विशेष प्रावधान खत्म कर दिए गए हैं। जो निम्नानुसार हैं – सांसदों (लोकसभा एवं राज्यसभा के बच्चों एवं आश्रित नाती पोतों का प्रवेश 2. केन्द्रीय विद्यालय […]

You May Like

advertisement