आज़मगढ़: चेकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाने वाले 02 चोर अवैध चाकू व अन्य उपकरण के साथ गिरफ्तार; अभियुक्त मो0 हारिश के विरूद्ध पूर्व में 06 मुकदमें दर्ज


थाना- रानी की सराय
चेकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाने वाले 02 चोर अवैध चाकू व अन्य उपकरण के साथ गिरफ्तार; अभियुक्त मो0 हारिश के विरूद्ध पूर्व में 06 मुकदमें दर्ज।
दिनांक 08.07.2022 को उ0नि0 जयप्रकाश ओझा मय हमराह द्वारा खालिसपुर से कोईलारी बुजुर्ग की तरफ जा रहे थे कि ग्राम खालिसपुर में सूचना मिली की ग्राम कोईलारी बुजुर्ग के पहले स्थित भट्ठे में कुछ बदमाश इकट्ठा हो रहे है जो कही अपराध कारित करेंगे। इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 मय हमराही मौके पर पहुँचकर उनकी बात सुनने लगे तभी एक ने कहा कि अब रात्रि काफी हो गयी है चलों कोईलारी गाँव में ही चोरी कर लेते है और उठकर खड़े हो गये कि पूर्व विश्वास की यह चोरो का गिरोह है जो चोरी करने की योजना बना रहा है। उपरोक्त व्यक्तियों को घेरकर हमराही कर्म0गण की मदद से मौके पर दो बदमाशों को पकड़ लिया। नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम मो0 हारिश पुत्र इम्तियाज अहमद निवासी ग्राम कोटिला थाना रानी की सराय जिला आजमगढ़ बताया जिसके पास से एक अदद चाकू रामपुरी व एक अदद टार्च लाल बरामद हुआ। तथा दुसरे ने अपना नाम मो0 सादिक उर्फ शिब्बू पुत्र वकील खाँ निवासी ग्राम बसीरपुर थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर बताया। कब्जे से एक अदद आलानकब लोहे का बरामद हुआ। अभियुक्तों का यह कार्य धारा 401 भा0द0वि0 का दण्डनीय अपराध व मो0 हारिश के पास से चाकू बरामदगी धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय अपराध है। अतः उपरोक्त अभियुक्तों को समय 01.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध मु0अ0सं0 211/22 धारा 401 भादवि व मु0अ0सं0 212/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया। तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। ।
गिरफ्तारी का स्थान – कोईलारी बुजुर्ग थाना रानी की सराय,आजमगढ़ समय 01.40 बजे दिनांक 8.7.22
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 211/22 धारा 401 भादवि विरूद्ध मो0 हारिश पुत्र इम्तियाज अहमद निवासी ग्राम कोटिला थाना रानी की सराय जिला आजमगढ़ थाना रानी की सराय आजमगढ, मो0 सादिक उर्फ शिब्बू पुत्र वकील खाँ निवासी ग्राम बसीरपुर थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर तथा
मु0अ0सं 212/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट विरूद्ध हारिश पुत्र इम्तियाज अहमद निवासी ग्राम कोटिला थाना रानी की सराय जिला आजमगढ़ थाना रानी की सराय आजमगढ
आपराधिक इतिहास- मो0 हारिश पुत्र इम्तियाज अहमद
1.मु0अ0सं0 11/22 धारा 60 आब0 अधि0 थाना रानी की सराय, आजमगढ़
2.मु0अ0सं0- 23/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रानी की सराय, आजमगढ़
3.मु0अ0सं 27/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रानी की सराय, आजमगढ.
4.मु0अ0सं0 84/22 धारा 379 भादवि थाना रानी की सराय, आजमगढ़
5.मु0अ0सं0 119/21 धारा 60 आब0 अधि0 थाना रानी की सराय, आजमगढ़
6.मु0अ0सं 99/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रानी की सराय, आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त –

  1. मो0 हारिश पुत्र इम्तियाज अहमद निवासी ग्राम कोटिला थाना रानी की सराय जिला आजमगढ़ थाना रानी की सराय आजमगढ,
    2.मो0 सादिक उर्फ शिब्बू पुत्र वकील खाँ निवासी ग्राम बसीरपुर थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर
    बरामदगी- एक अदद चाकू, एक अदद आला नकब लोहे की व एक अदद टार्च प्लास्टिक
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
    उ0नि0 जयप्रकाश ओझा मय हमराह कां0 अभिषेक कुमार, कां0 विनय पाण्डेय, कां0 शिवम सिंह, थाना रानी की सराय आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालकुआं हल्दूचौड़ अपडेट: वाटर पार्क उड़ा रहे नियमों की धज्जियां,

Fri Jul 8 , 2022
अपडेट लालकुआं हल्दुचौड़। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बने वाटर पार्क उड़ा रहे हैं नियमों की धज्जियां”खुलेआम बिक रहा है अवैध नशा। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हल्दूचौड़ में चल रहे वाटर पार्क में खुलेआम चल रहा है नशे का अवैध कारोबार-सूत्र। लालकुआं प्रशासन की नाक के नीचे नवयुवकों को […]

You May Like

advertisement