उत्तराखंड:हल्द्वानी चेकिंग के दौरान गोला पुल पर पुलिसकर्मियों से की मारपीट की वर्दी फाड़ी, गिरफ्तार

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि यहां पर गौला पुल पर चेकिंग के दौरान थाने के पुलिसकर्मियों से मारपीट की गई है। एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ी गई है.गौला पुल पर बनभूलपुरा थाना पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान छह युवकों को पुलिस ने रोक लिया। जब उन्हें रोका गया तो वह एकाएक गाली गलौच पर उतारू हो गए।गाली गलौच के बाद युवकों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि युवकों ने नशे की हालत में एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ी। इस घटना के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए सभी छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।बता दें कि गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस द्वारा इन युवकों पर मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाने के सिपाही ने युवकों के खिलाफ तहरीर दी, जिसके तहत केस दर्ज हुआ है। साथ ही पुलिस ने युवकों की मोटरसाइकिल और टैंपो को भी सीज किया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 1 लाख 20 हजार रकम की स्मैक के साथ डंपर चालक को किया गिरफ्तार

Sat Jun 26 , 2021
स्मैक तस्करी को लेकर एक बड़ी खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है यहां पर पुलिस व एसओजी की साझा टीम के हत्थे नशे का एक और तस्कर चढ़ा है। जिसके कब्जे से करीब 1.20 लाख रुपये की 12.14 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट […]

You May Like

advertisement