दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी तृतीय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक इज्जत नगर द्वारा पुलिस टीम व एस ओ जी टीम के साथ थाना इज्जत नगर क्षेत्र में पीलीभीत बाईपास रोड़ स्थित शंकरा महादेव मार्बल दुकान की जबरन कब्जे को लेकर हुई फायरिंग की घटना में थाना इज्जत नगर पर पजीकृत मुकदमे में चल रहे मास्टर माइंड वांछित अभियुक्त कृष्ण पाल यादव पुत्र सुभाष बाबू यादव निवासी खाता थाना हाफिजगंज बरेली तथा सुभाष लोधी पुत्र सोमपाल लोधी निवासी ग्राम अटरिया सीबीगंज बरेली को रात्रि दिनांक 29/06/2024 नहर की पटरी से अडुपुरा को जाने बाले रोड़ पर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से दो अदद तमन्चे 315 बोर जिनकी नाल में फंसे एक एक खोखा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस जमीन पर पड़ा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद Swift Desire गाड़ी रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट बरामद हुए। तथा अभियुक्त गण को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना इज्जत नगर व जनपद के अन्य थानों पर मारपीट /लूट/चोरी व अवैध असलहा की बरामदगी के विभिन्न अभियोग पंजीकृत है। वहीं अभियुक्त गण को गिरफ्तार करने बाली टीम में थाना इज्जत नगर प्रभारी निरीक्षक राधे श्याम,निरीक्षक अपराध यशपाल सिंह, उप0नि0मुकेश कुमार, उप0नि0 सुनील कुमार , उप0नि0 चेतन कुमार, हे0का0 नवनीत, विपुल कुमार, आशीष कुमार , कांस्टेबल विशाल, रवि एवं एसओजी टीम आदि ने किया।