आज़मगढ़: निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रेजरी ऑफिस के पास टूटी हुई नाली को तत्काल पटिया रखवाकर मरम्मत कराने एवं नाली को साफ कराने का दिया निर्देश


आजमगढ़ 10 अप्रैल– जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने अपने दैनिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत आज अपने आवाज से होते हुए बवाली मोड़, रोडवेज, कलेक्ट्रेट होते हुए रैदोपुर दुर्गा माता मंदिर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दुर्गा माता मंदिर के आसपास एवं रैदोपुर तिराहा की साफ सफाई के लिए ईओ नगरपालिका आजमगढ़ रवि कुमार पासवान को निर्देश दिया कि लगातार आसपास के क्षेत्रों की सफाई कराना सुनिश्चित किया जाए
जिलाधिकारी ने इसके पश्चात गांधी तिराहा से जीजीआईसी इंटर कॉलेज एवं अग्रसेन चौराहा का निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रेजरी ऑफिस के पास टूटी हुई नाली को तत्काल पटिया रखवाकर मरम्मत कराने एवं नाली को साफ कराने का निर्देश दिया l जिलाधिकारी ने इसके पश्चात अग्रसेन चौराहा का निरीक्षण करते हुए काशीराम आवास गौशाला का निरीक्षण किया l गौशाला की व्यवस्था ठीक नहीं होने पर उन्होंने ईओ नगरपालिका रवि कुमार पासवान को निर्देश दिया कि गौशाला के अंदर जहां पर गोबर इकट्ठा किया जाए एवं वर्मी कंपोस्ट के स्थान को चिन्हित कर जानवरों के रहने का स्थान चिन्हित किया जाए l उन्होंने अब तक की गई व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी व्यक्त कियाl
जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला के अंदर उपस्थित पशुओं को अधिक से अधिक लोगों को गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत गोद दिया जाए l उन्होंने ईओ नगरपालिका को निर्देश दिया कि गौशाला में रहने वाले जानवरों को अधिक से अधिक गोद लेने के लिए आम जनमानस को प्रेरित किया जाए l
जिलाधिकारी ने इसके पश्चात चिकित्सालय पहुंचकर वार्ड एवं अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया l जिलाधिकारी ने सभी वार्डों में जाकर मरीजों की समस्याओं को सुना एवं मरीजों द्वारा बताए गए समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए तत्काल समस्याओं का निदान कराने का निर्देश दिया l जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि मरीजों को खाना पानी की कोई कमी ना होने पाए l अस्पताल के स्टाफ द्वारा अवगत कराया गया कि यहां पर दलाल एवं चौकीदार के माध्यम से मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जाता है, जिस पर जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेकर सीएमएस को निर्देश दिया कि दलालों एवं चौकीदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जायेl उन्होंने निर्देश दिया कि एक अभियान चलाकर सफाई कराना सुनिश्चित करें l
जिलाधिकारी ने कहा कि आईटीआई के बगल में खाली स्थान पर 1 हफ्ते के अंदर ठेले एवं अन्य दुकानदारों को दुकान लगाना सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि फल वाले रैन बसेरा को साफ कर अपनी दुकान लगाना सुनिश्चित करें l जिलाधिकारियों ने निर्देश दिया कि वार्ड के खिड़कियों के बगल में वार्ड के अंदर सुगंधित पौधे एवं फूलों को गमले में लगाना सुनिश्चित करें l जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पानी भरा हुआ है, वहां पर मिट्टी डालकर कर समतल करवाएं एवं सुगंधित पौधे लगाना सुनिश्चित करें l उन्होंने अस्पताल परिसर के अंदर फूल पेड़ की पत्तियों को जलाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त कीl उन्होंने कहा कि इससे पूरे अस्पताल परिसर में आग लग सकती है l उन्होंने कहा कि तत्काल आग को बुझाकर गड्ढे खोदकर वहां पर पत्तियों डालकर उसके ऊपर मिट्टी डालकर पाट दे l
जिलाधिकारी ने चौकीदार एवं ठेकेदार के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए l
जिलाधिकारी ने अग्रसेन चौराहे से होते हुए बड़ा देव, हनुमान मंदिर पहुंचकर साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया l मंदिर के अगल बगल में प्रसाद के रूप में बची हुई पूरी सब्जी को तत्काल गांव आश्रय स्थल पहुंचाने का निर्देश दिया l जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए बड़ा देव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए प्रसाद चढ़ायाl
जनपद भ्रमण के दौरान एडीएम वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, एसडीएम रवि कुमार पासवान, एक्सईएन विद्युत विभाग, सचिव एडीए वैजनाथ सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समाजसेवा में अगृणिय सेवा भारती द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को समर्पित हुसैनीवाला स्थित शहीदी स्थल के पास कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलो से सेवा भारती के पदाधिकारियो ने हिस्सा लिया

Sun Apr 10 , 2022
कार्यक्रम में महामहिम गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि आरएसएस के उत्तर क्षेत्री प्रचारक बनवीर सिंह मुख्य वक्ता था। फिरोजपुर 10 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब प्रधान अमृत सागर ने की। दीप प्रवज्जलन के साथ आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न शहरो […]

You May Like

advertisement