विदेशी की मदिरा की दुकाओ हेतु ई टेंडर

रुद्रपुर: जिला अधिकारी रंजना राजगुरु के नेतृत्व की उपस्थिति में जिला मुख्यालय सभागार में आबकारी विभाग जनपद देशी व विदेशी की मदिरा की दुकाओ हेतु ई टेंडर के माध्यम से वर्ष 2021/22 व 2022/23 के लिए जनपद की 54 देसी मुद्रा की दुकानों वह 58 विदेशी मुद्रा की कुल 112 दुकानों के सापेक्ष 24 जैसी मुद्रा के लिए 51 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से एक आवेदन आवेदन देसी मुद्रा का 7 आवेदन विदेशी मुद्रा हेतु परापत अभिलेख अपूर्ण होने के कारण निरस्त हुए। कुल मिलाकर 8 आवेदन में से तीन आवेदन तीन दुकानों के लिए आवेदन परापत नहीं हुए। इस तरह जनपद में कुल 7 दुकाने शेष बची है। जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिजोला,ने बताया कि वर्ष 2021/22 व 2022/23 के लिए जनपद का कुल 213 करोड का राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष 28 दूकान विदेशी मदिरा व 24 देसी मदिरा की दुकानों से कुल 125 करोड 75 लाख 5 हजार 997 रुपये का राजस्व परापत हुआ है। जिसमें विदेसी मुद्रा से 89 करोड 76 लाख 75 हजार 603 रुपये व देसी मदिरा की दुकान 35 करोड 30 लाख 80 हजार 394 रुपये का राजस्व परापत हुआ है। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान एएसपी ममता बोहराओसी,एन एस नबियाल,आबकारी निरीक्षक शिवानी पाल, देवेन्द्र बिषट, सहित समस्त आवेदन गण मौजूद थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और राज्य सरकार के खिलाफ तखतिया,लेकर नगर में प्रदर्शन

Fri Mar 5 , 2021
काशीपुर: ,उतराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में आम आदमी पार्टी कुछ जयाद ही सकिरय,है। इस बार आम आदमी पार्टी ने हाल ही में चमोली घाट श्रेत्र मे सड़क चौडीकरण,की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और […]

You May Like

Breaking News

advertisement