एक रोटी कम खाएं,लेकिन बच्चे को पढ़ाएं-मो मजहर

एक रोटी कम खाएं,लेकिन बच्चे को पढ़ाएं,,,,,,,,,मो मजहर
अररिया
एक रोटी कम खाएं लेकिन बच्चे को पढ़ाएं, तभी ही समाज और देश का विकास हो सकता है । हर बच्चे को शैक्षणिक संस्थान जरूर भेजें, चाहे वह प्राइवेट हो या सरकारी । उक्त बातें रालोजपा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मजहर आलम ने शनिवार को हुए आइडियल स्टडी प्वाइंट नवाजगढ़ पैकटोला वार्ड नंबर 12 में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कहा। उन्होंने कहा कि समाज में सभी कुरीतियां तभी ही समाप्त होगी, जब सभी बच्चों को खासकर बालिकाएं शिक्षा से जुड़े रहे। उन्होंने यह भी कहा कि हर बालिका आने वाला समय में वह किसी की मां होगी और बच्चे का पहला स्कूल मां की गोद होती है। इसलिए बालिका शिक्षा बेहद जरूरी है। मजहर आलम ने यह भी कहा कि बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ का जो नारा है ,वह यूंही नहीं है,बल्कि उक्त नारा को स्थल पर अमलीजामा पहनाने का काम भी करें।यह सारी जिम्मेदारी हमसब का है। मजहर आलम ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में फैले अंधकार व कुरीतियां दूर हट सकती हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह भी अच्छे समाज बनाने में सहयोग करें। बुरी आदतों से दूर रहें, नशाखोरी से परहेज करें। समाज को नशा मुक्त बनाने में अपनी अपनी सक्रिय योगदान दें। इस मौके पर स्कूल के निदेशक मोहम्मद मुस्तकीम सर ,मोहम्मद शोएब, समिति सदस्य सह रालोजपा उपाध्यक्ष मो तारीक अनवर, वार्ड सदस्य मुकेश कुमार, मनसूर साहेब ,राहिल तस्लीम, जफर साहेब आदि मौजूद थे। आए हुए सभी अतिथियों ने बच्चों का हौसला अफजाई भी किया और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर अतिथि और दर्शक लोग काफी मंत्रमुग्ध हो गए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एआईएम स्कूल में क्विज प्रतियोगिता आयोजित

Tue Jan 31 , 2023
एआईएम स्कूल में क्विज प्रतियोगिता आयोजित रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज अता हाजीपुर(वैशाली)जिले के बिदुपुर प्रखंड के खानपुर पकड़ी पंचायत के चांदपुरा सैदाबाद गांव में एक निजी स्कूल एआईएम में शनिवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीतामढ़ी एसपी हरि किशोर राय वैशाली,डीएम यशपाल मीणा […]

You May Like

Breaking News

advertisement