आलमपुर जाफराबाद की घटना की गूंज शासन तक दरोगा समेत सात पुलिसकर्मी सस्पेंड

आलमपुर जाफराबाद की घटना की गूंज शासन तक दरोगा समेत सात पुलिसकर्मी सस्पेंड

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : दिनदहाड़े हाई सिक्योरिटी जोन यानी आईजी दफ्तर से चंद कदम दूर साढ़े आठ लाख की लूट के मामले में पुलिस की घोर लापरवाही का मामला अभी थमा भी नहीं कि उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से ही एक और बड़ी खबर ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। आंवला सर्किल के अंतर्गत भमोरा थाना क्षेत्र में वर्दी वालों ने जिले की पुलिस को शर्मसार कर दिया। आठ नवंबर की रात 9:30 बजे आलमपुर जाफराबाद के खेतों में जुआ होने की सूचना पर चौकी इंचार्ज सरदार नगर टिंकू कुमार पुलिस चौकी के पूरे फोर्स के साथ दबिश डालने जा पहुंचे। बेलगाम वर्दी वालों ने न तो थानेदार और न ही सीओ को सूचना देना उचित समझा। अन्य किसी उच्चाधिकारी को भी कुछ नही बताया। पुलिस की छापेमारी के दौरान संतोष शर्मा नाम का शख्स संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हो गया। शुक्रवार धनतेरस के त्योहार पर अस्पताल में उपचार के दौरान इस शख्स की मौत हो गयी। इसके बाद तो क्षेत्र के लोगों और परिजनों में व्यापक आक्रोश फैल गया है। आरोप है कि जुआरियों के नाम पूछने को लेकर चौकी प्रभारी व दूसरे पुलिस कर्मियों ने संतोष शर्मा की अमानवीय तरीके से पिटाई की थी। जिसके चलते उनकी हालत बिगड़ी गई थी।शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। संतोष शर्मा से कैश छीनने का भी पुलिस टीम पर आरोप लग रहा है। इस पूरे मामले को बेहद संजीदगी से लेते हुए बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने चौकी प्रभारी समेत पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया है। सभी आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ विभागीय जांच एसपीआरए मुकेश मिश्रा को दी है। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के विधानसभा क्षेत्र में हुई इस गंभीर घटना की गूंज शासन तक हुई है। घटना के बाद गांव में आक्रोश को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। अस्पताल में भी ग्रामीणों ने पुलिस से जमकर नोंकझोंक की। डीजीपी विजय कुमार, एसीएस होम संजय प्रसाद, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार, एडीजी पीसी मीना, आईजी डॉ राकेश सिंह, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, डीएम रविंद्र कुमार ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी सम्बंधित मातहतों से ली। बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्र भान ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस कर्मियों व पुलिस टीम के साथ दबिश में गये पब्लिक के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। सभी तथ्यों पर गहनता से जांच जारी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन

Sat Nov 11 , 2023
त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन फिरोजपुर 10 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]= भारतीय रेल से प्रतिदिन लाखों रेल यात्री सफर करते हैं। त्योहारों के दौरान ट्रेनों में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में रेलयात्रियों की सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखते हुए तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी […]

You May Like

advertisement