अनी बुलियन कंपनी के MD व IFS पत्नी के खिलाफ ED ने दर्ज किया केस; 600 करोड़ की ठगी का मामला

अनी बुलियन कंपनी के MD व IFS पत्नी के खिलाफ ED ने दर्ज किया केस; 600 करोड़ की ठगी का मामला 

ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

अनी बुलियन कंपनी के MD व IFS पत्नी के खिलाफ ED ने दर्ज किया केस; 600 करोड़ की ठगी का मामला

600 करोड़ रुपए की ठगी के एक मामले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने शुक्रवार को केस दर्ज किया है। इसमें उत्तर प्रदेश (UP) के हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है। मुख्य आरोपी लखनऊ के गोमतीनगर का रहने वाला अजीत गुप्ता और उसकी IFS (इंडियन फॉरेन सर्विसेज) पत्नी निहारिका सिंह हैं।निहारिका इटली के भारतीय दूतावास में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन के पद पर तैनात हैं। IFS होने के कारण निहारिका के कॉन्टेक्ट कई राजनेताओं से हैं। अजीत ठगी करने के लिए पत्नी की नेताओं के साथ वाली फोटो का इस्तेमाल करता था। UP में उसके और उसकी कंपनी के सदस्यों के खिलाफ कई FIR दर्ज हैं। यूपी STF ने जुलाई 2020 में अजीत को लखनऊ के PGI इलाके से गिरफ्तार किया था।अजीत ने ठगी के लिए 2010 में अनी बुलियन नाम से एक कंपनी बनाई थी। उसने सबसे पहले अयोध्या के आसपास के जिलों में लोगों को 40 प्रतिशत फायदे का लालच देकर करोड़ों रुपए जमा करवाए। इसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश में अपना जाल बिछाता चला गया। IFS निहारिका सिंह भी कंपनी के कार्यक्रमों में पहुंचकर जबरदस्त फायदे का दावा करती थीं। दोनों ने मिलकर सैकड़ों किसानों से ठगी की।गोमतीनगर स्थित विराटखंड निवासी अजीत कुमार गुप्ता, IFS निहारिका सिंह, अयोध्या निवासी संतोष कुमार, अंजनी कौशल, शिव कुमार गोस्वामी, अजय उपाध्याय, धर्मेंद्र कौशल, मंजू कौशल, वासुदेव कौशल, आशीष तिवारी, ओमशंकर कौशल, नीलम कौशल धरनीधर उपाध्याय, राम गोपाल गुप्ता और विष्णु गुप्ता के खिलाफ ठगी समेत अन्य अन्य धाराओं में अयोध्या, सुल्तानपुर, बाराबंकी, लखनऊ व अन्य जिलों में सैकड़ों FIR दर्ज है।अनी बुलियन कंपनी में लोगों का ज्यादा से ज्यादा पैसा निवेश कराने वाले एजेंट को लाखों की महंगी कार और फ्लैट मिलता था। हर दो से तीन महीने में लखनऊ में कंपनी की मीटिंग होती थी। मीटिंग में कंपनी का MD अजीत गुप्ता ज्यादा से ज्यादा पैसे निवेश कराने वाले एजेंटों को गिफ्ट देता था। अजीत ने लोगों को बताया था कि उसका सोना, चांदी, हीरा और सिक्कों का बिजनैस है। लेकिन कंपनी ऐसा कोई काम नहीं करती थी। STF की पूछताछ में उसने ठगी से अब तक 600 करोड़ रुपए कमाने की बात कही थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेयर अयोध्या ऋषिकेश उपाध्याय ने श्री गुरु गोविंद सिंह पार्क का लोकार्पण

Sun Mar 21 , 2021
ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या  आज अयोध्या नगर निगम के द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह पार्क का लोकार्पण माननीय श्रीमान ऋषिकेश उपाध्याय मेयर एवं नगर आयुक्त श्रीमान विशाल सिंह जी के द्वारा विधि विधान के अनुसार पूजन करके 2 वर्षों के लिए गुरुद्वारा दुख निवारण एवं गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी को सौंपा […]

You May Like

advertisement