समाज के सर्वांगीण विकास करने के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक- संजय गढ़वाल

 सूर्यांश सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को सामाजिक पदाधिकारियों ने किया पुरस्कृत

 बिजनेस एक्सपो के द्वारा व्यवसाय के क्षेत्र में बेहतरी के लिए लगाए गए स्टॉल

जांजगीर02 जनवरी 2024/ सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के तृतीय दिवस 25 दिसंबर को सूर्यांश ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि सूर्यवंशी समाज जांजगीर कोरबा प्रक्षेत्र के अध्यक्ष संजय गढ़वाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव राजकुमार सोनवानी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा सचिव जितेंद्र रत्नाकर, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र धनराज, उपकोषाध्यक्ष अमृतलाल प्रधान एवं उमाशंकर ताम्रकार, जोन क्रमांक एक के उपाध्यक्ष छत राम लटियार, जोन क्रमांक दो के उपाध्यक्ष संतराम बौद्ध, जोन क्रमांक तीन के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सूर्यवंशी, जोन क्रमांक चार के उपाध्यक्ष जितेंद्र झलरिया, संगठन सचिव सुखदेव प्रधान, कार्यकारिणी सदस्य विजयपाल सूर्यवंशी, नकुल राम सूर्यवंशी, संजीव खरे, इंजीनियर रमेश सूर्यवंशी, रूपचंद लाठिया, ए. आर. सूर्यवंशी सहायक आयुक्त (आयकर), पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश पैगवार सूर्यवंशी, टी.सी. रत्नाकर जिला कोषालय अधिकारी, प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी सहायक प्राध्यापक संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर सरगुजा मंचासीन थे।

     सूर्यांश ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के परीक्षार्थियों को पुरस्कृत करते हुए अध्यक्ष संजय गढ़वाल ने कहा कि-  समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है, शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य में संस्कार एवं सही-गलत का भेद करने का विवेक पैदा होता है‌। सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति ‘सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव’ के माध्यम से आम जनता तक शिक्षा को पहुंचाने का महती कार्य कर रही है जिसके लिए वह साधुवाद की पात्र है। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हजारों विद्यार्थियों ने सहभागिता किया। पी.एस.सी पैटर्न पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा में ग्राम जर्वे शक्ति की चैन कंवर पिता संतोष कंवर ने प्रथम स्थान अर्जित किया, द्वितीय स्थान पर अंकित कुमार पिता रोहित कुमार एवं रोशन बघेल पिता शिव कुमार बघेल ने तृतीय स्थान अर्जित किया। वरिष्ठ वर्ग में जांजगीर के नैनीकिरण बघेल पिता कमल प्रसाद बघेल ने प्रथम स्थान, आकाश माथुर पिता सतीश माथुर ने द्वितीय स्थान एवं रोहण प्रधान पिता विष्णु प्रधान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में जांजगीर के नीलम सूर्यवंशी पिता धनराज सूर्यवंशी ने प्रथम स्थान, प्रकाश माथुर पिता सतीश माथुर में द्वितीय स्थान एवं यामिनी सूर्यवंशी पिता मानसिंह सूर्यवंशी ने तृतीय स्थान अर्जित किया। प्रतिभागियों को मंचासीन सामाजिक पदाधिकारीगण एवं प्रबुद्धजनों द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकें प्रदान कर सम्मानित किया गया।

      सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव में “बिजनेस एक्सपो” के अंतर्गत समाज के युवा उद्यमियों का स्टॉल लगाया गया था जिसमें उन्होंने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। सत्यम भवानी एवं संजय पैगवार के मार्गदर्शन में सोलह से अधिक स्टालों में उद्यमिता को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के उत्पादों का प्रदर्शन कर उद्योग के माध्यम से जीवन में समुचित विकास करने का संदेश “बिजनेस एक्सपो” के द्वारा दिया गया। इन स्टालों में उमेश प्रधान का बैटरी चार्जेबल मोटरसाइकिल, उमेश सूर्यवंशी का सूर्या कारपेंटर एवं मॉड्यूलर किचन व इंटीरियर वर्क, मनहरण हंसराज का डी एक्स.एन. और योग एवं मेडिटेशन सेंटर, सुनील सूर्यवंशी का टॉपर कंप्यूटर फर्म, नरेश पैगवार का गगन मोटर एवं ऑटो शोरूम, चूड़ामणि सूर्यवंशी का पैरा आर्ट, चंद्रप्रकाश गढ़वाल का सूर्या एंटरप्राइजेज, विक्रमादित्य प्रधान का स्पार्क एल.ई.डी., लोकेश सूर्यवंशी का बोलबाला क्लॉथिंग, दिलहरण मंजारे का आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की दवाइयां, मोहन फर्वी का शेयर बाजार एवं ब्रोकरेज फर्म, अजय सूर्यवंशी का जीवन बीमा निगम, धर्मेंद्र आनंद का शुभ किसान शो एवं ट्रैक्टर शोरूम प्रमुख है।

      सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा 2023 प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी एवं रामनारायण प्रधान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ जिसमें हरदेेव टंडन, मोहरसाय खरसन, आचार्य शिव प्रधान, संजय पैगवार, देेव कुमार सूर्यवंशी, शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी, गुलशन सूर्यवंशी, युगल किशोर बघेल, सागर प्रधान, नवीन रत्नाकर, अशोक बनवा, भावना पैगवार, नीरा प्रधान, पुष्पा सूर्यवंशी, प्रीति चौरसिया, प्रतिभा प्रधान, प्रेमलता रत्नाकर, उषा बनवा ने परीक्षा के संचालन में योगदान दिया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जनदर्शन में डिप्टी कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं

Tue Jan 2 , 2024
जांजगीर-चांपा 02 जनवरी 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में डिप्टी कलेक्टर श्री वहीदुर्रहमान शाह ने कल कलेक्टोरेट में जनदर्शन के माध्यम से आमनागरिको की समस्याएं सुनी। डिप्टी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों के निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में कल कुल 27 […]

You May Like

advertisement