उत्तराखंड:उत्तरकाशी के 12 अटल उत्कृष्ट विद्यालयो का शिक्षा मंत्री ने किया लोकार्पण


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

उत्तरकाशी। राजकीय बालिका इंटर कालेज उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने जनपद के 12 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का लोकापर्ण किया। लोकार्पण कार्यक्रम से पहले शिक्षा मंत्री ने गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा के तहत कालेज परिसर में फलदार पौध रोपित किए।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि परिवार के हर मुखिया का सपना अपने बच्चों को अच्छी और गुणवत्तापरक शिक्षा देने का होता है। पर, अच्छी शिक्षा के लिए कई परिवार आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपने बच्चों को शहर नहीं भेज पाते हैं। इसलिए हर ब्लाक में दो-दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले गए हैं। जनपद उत्तरकाशी में राजकीय इंटर कालेज भटवाड़ी, थाती धनारी, गेंवला, जिब्या कोटधार, श्रीकोट, खरादी, कलोगी, गुंदियाटगांव, पुरोला, नैटवाड़, आराकोट, बालिका इंटर कालेज उत्तरकाशी अटल उत्कृष्ट विद्यालय का लोकापर्ण किया गया है।

प्रदेश भर में 190 आर्दश विद्यालय खोले गए है जिसमें 797 शिक्षक अंग्रेजी पढ़ाएंगे। आर्दश विद्यालयों में अंग्रेजी पढ़ाने के लिए 3950 शिक्षकों ने आवेदन किया है। इसमें भी 15 दिनों के अंतराल में स्क्रीनिंग टेस्ट कर 797 शिक्षकों को लिया जाएगा, जिन्हें दुर्गम अति दुर्गम के अटल आर्दश विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी।

मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि कोविडकाल में हम सबको प्रकृति ने एक संदेश दिया है, जिसे हम सबको प्रकृति के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए मिल जुलकर काम करना हैं। इस पुनित कार्य के लिए बच्चों सहित सभी की भागेदारी जरूरी हैं। ताकि आक्सीजन सिलिंडरों की जरूरत ही ना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सांस्कृतिक पर्व हरेला का शुभारंभ कल से हो गया हैं, जो 15 जुलाई तक चलेगा। हरेला पखवाड़े के अन्तर्गत प्रदेश भर में गौरादेवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा का आयोजन किया गया हैं।

यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि आज का दिन शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण दिवस है। जनपद के हर ब्लाक में अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले गए हैं। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही हैं। जो हम सबके लिए गौरव की बात हैं। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री डा. स्वराज विद्वान, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, ब्लाक प्रमुख डुण्डा शैलेन्द्र कोहली, जिला महामंत्री हरीश डंगवाल, विजय संतरी, जगमोहन रावत, श्याम डोभाल, लोकेन्द्र बिष्ट, पवन नौटियाल, विजयबहादुर रावत, सत्ते सिंह राणा, उप जिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य शिक्षाधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी,जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सक्सेना आदि मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर, उच्च शिक्षा ने 694 पदों पर भर्ती को भेजे प्रस्ताव

Fri Jul 2 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर। उच्च शिक्षा में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के एक हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती की कसरत तेज हो गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने 455 शिक्षकों, 25 पुस्तकालयाध्यक्ष पदों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग और समूह-ग […]

You May Like

advertisement