जालौन:वैद जी के शैक्षिक सामाजिक कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता- डाॅ. सरिता

वैद जी के शैक्षिक सामाजिक कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता- डाॅ. सरिता

शिक्षाविद् टी.डी.वैद के 99वें जन्मदिवस पर हुआ कवि सम्मेलन एवं मुशायरा

कोंच(जालौन)श्री टी डी वैद के निःस्वार्थ शैक्षिक एवं सामाजिक कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता समाज के कल्याण के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति की कीर्ति सदैव अमर रहती है, उसके द्वारा किए गए अच्छे कार्य ही उसे समाज में अमर करते हैं अतः प्रत्येक व्यक्ति को समाज का भला करते रहना चाहिये
उपरोक्त विचार भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा), प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस) कोंच तथा श्रीमती सुशीला वैद टी.डी. वैद स्मृति न्यास कोंच के तत्वाधान में सुप्रसिद्ध वामपंथी विचारक इप्टा एवं प्रलेस कोंच इकाईयों के संरक्षक तथा मथुराप्रसाद महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य टी. डी. वैद के 99वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर आदित्य भारत गैस सर्विस सभागार में आयोजित सांस्कृतिक संध्या की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ सरिता आनंद अग्रवाल ने व्यक्त किये
उन्होनें कहा कि भले ही स्वर्गवासी वैद जी से उनका प्रत्यक्ष संबंध नहीं रहा, किंतु शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कल्याण के लिए उनके कार्य वंदनीय हैं इसी कड़ी में समाजवादी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष मनोज इकडया ने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए श्री वैद जी द्वारा किए गए कार्यों के कारण वे श्रेष्ठ है यदि प्रत्येक व्यक्ति उनके बताये रास्ते का अनुसरण करे, तो बेहतर समाज के सपने को साकार किया जा सकता है वहीं
इप्टा एवं प्रलेस के प्रान्तीय सचिव डाॅ. मुहम्मद नईम बॉबी ने अपने सम्बोधन में वैद जी के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन संघर्ष को प्रस्तुत किया कि किस प्रकार उन्होनें माध्यमिक शिक्षक संघ एवं मथुरा प्रसाद महाविद्यालय की स्थापना की उन्होने वैद के वामपंथी जीवन, इप्टा से जुडाव तथा भगतसिंह के सहयोगी रहे कामरेड शिववर्मा के साथ भूमि गत आन्दोलन के संघर्षों को भी अपने संस्मरण के माध्यम से अवगत कराया इस अवसर पर इप्टा एवं प्रलेस नगर इकाई के संरक्षक अनिल कुमार वैद ऐडवोकेट ने कहा कि उनका हमेशा से प्रयास रहा कि वह अपने पिता द्वारा बताये गये मार्ग का अनुसरण करते हुए समाज के कल्याण के लिये कार्य करे उन्होंने बताया कि टी. डी. वैद की स्मृति में अलग अलग संस्थानों में अध्ययनरत इण्टर, हाईस्कूल, स्नातक, नर्सिंग के श्रेष्ठतम विद्यार्थियों को श्रीमती सुशीलादेवी श्री टी.डी.वैद स्मृति न्यास द्वारा शिक्षण शुल्क का भुगतान किया जाता है वहीं इप्टा की कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले श्रेष्ठ दस रंगकर्मियों को भी उनके द्वारा सम्मानित किया जाता है। सांस्कृतिक संध्या का आरम्भ अतिथियों द्वारा श्री टी.डी.वैद व श्रीमती सुशील देवी वैद के चित्रों पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया इप्टा रंगकर्मियों मुहम्मद नईम, साहना खान, आस्था बाजपेई, कोमल अहिरवार, प्रिंसी अग्रवाल, तान्या अग्रवाल, पारसमणि अग्रवाल, राज शर्मा, सैंकी यादव, अंकुल राठौर, युनुस मंसूरी, अंकित कुशवाहा, ट्रिंकल राठौर, योगवेंद्र कुशवाहा आदि द्वारा इप्टा गीत एवं जनगीत प्रस्तुत किये वहीं रंगकर्मी ट्रिंकल राठौर द्वारा श्रद्धांजलि गीत ‘‘चिट्ठी न कोई संदेश, न जाने कौन से देश, कहां तुम चले गए’’ प्रस्तुत किया।
सांस्कृतिक संध्या के अन्तर्गत कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का भी आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कवियों में भास्कर सिंह माणिक्य, दिनेश सोनी मानव, संतोष तिवारी सरल, नरेन्द्र मोहन स्वर्णकार मित्र, डाॅ. हरिमोहन गुप्त, नंदराम भावुक, आनंद शर्मा अखिल, सुनीलकान्त तिवारी, राजेन्द्र सिंह रसिक, संजीव सोनी सरस, डाॅ. मुहम्मद नईम बौबी, पारसमणि अग्रवाल, मुन्ना यादव, राज शर्मा, आदि ने भी काव्य पाठ कर श्रोताओं की वाहवाही लूटी।
अतिथियों का स्वागत अनिल कुमार वैद एडवोकेट ने, संचालन डाॅ. मुहम्मद नईम ने व आभार आदित्य वैद ने व्यक्त किया। अध्यक्षता डॉ एल आर श्रीवास्तव ने की
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी धीरेंद्र सिंह यादव, कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव आजादुद्दीन, वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र श्रंगी़ऋषि,के के शर्मा, कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशोर पुरोहित ललिया, क्रय विक्रय समिति के पूर्व अध्यक्ष हरिश्चंद्रतिवारी, मनोज कुमार दूरवार, मुईद अहमद, नगर पालिका परिषद के सभासद अनिल पटैरया, मो. जाहिद, प्रमोद शुक्ला लला, मनोज दूरवार, चंद्रशेखर मंजू नगाइच, मुन्ना लाल अग्रवाल लोहे वाले, अखिल वैद, धर्मेन्द्र गोस्वामी, अंकित गोस्वामी, रामकुमार तिवारी, विक्कू गोस्वामी, मोहम्मद आलम, राहुल राठौर, कृष्णबिहारी कुशवाहा, ऋषभ गोस्वामी, हर्ष गोस्वामी, रवि यादव मेडिकल, अलंकार पहारिया, शांतनु यादव, सुयश पाठक, प्रवीण अग्रवाल, गौरव सौनकिया, प्रवीण पटेल आदि ने उपस्थित होकर स्वर्गीय टी डी वैद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:कांग्रेसियों ने बैठककर महोबा में आयोजित रैली की बनाई रूप रेखा

Thu Nov 25 , 2021
कांग्रेसियों ने बैठककर महोबा में आयोजित रैली की बनाई रूप रेखा कोंच(जालौन)नगर में स्थित सरोजनी नायडू पार्क में दिन बुधवार को कांग्रेस कमेटी की एक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता नगरपालिका परिषद की अध्यक्षा डॉ सरिता आनंद अग्रवाल ने की जिसमें 27 नबंवर को महोबा में आयोजित होने वाली […]

You May Like

advertisement