बरेली: बेटियों को ईदमिलादुन्नबी का तोहफा, 121 लड़कियों को आला हज़रत ताजुशशरिया सोसाइटी मुफ्त कम्प्यूटर कोचिंग कराएगी

बेटियों को ईदमिलादुन्नबी का तोहफा, 121 लड़कियों को आला हज़रत ताजुशशरिया सोसाइटी मुफ्त कम्प्यूटर कोचिंग कराएगी
ईद मिलाद-उन-नबी को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाने की अपील: फरमान मियां

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मियां) की सरपरस्ती में चलने वाला संगठन आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसाइटी ईद मिलादुन्नबी की खुशी में 121 लड़कियां जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है उनको मुफ्त कम्प्यूटर कोचिंग कराएगी। संगठन के संस्थापक व काज़ी-ए-हिंदुस्तान के दामाद फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने बताया कि पैगंम्बरे इस्लाम की यौमे पैदाईश का जश्न दुनिया भर में 28 सितंबर को मनाया जाएगा। इस दिन को मुसलमान विश्व शांति दिवस के रूप में मनाए। जुलूस में नबी करीम की तालीमात (शिक्षा) को काम करते हुए शरई दायरे में रहकर शामिल हो। इस मुबारक मौके पर सोसाइटी ने फैसला किया है कि ऐसी 121 ग़रीब लड़कियां जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है और पढ़ना चाहती उनको ज़ेन कम्प्यूटर सेन्टर (अम्बा प्लाज़ा, आसाम टी कंपनी के सामने, शाहदाना रोड, शहामतगंज बरेली) पर मुफ्त कोचिंग करायी जायेगी। जिसमे डेस्कटॉप पब्लिशिंग, डाटा एंट्री कोर्स, पेजिंग कोर्स, बेसिक कंप्यूटर कोर्स,डिजाइनिंग कोर्स,इंटरनेट कोर्स, ऑनलाइन वर्क ट्रेनिग, एकाउंट्स कोर्स आदि कराये जाएँगे। बेटियों को बेसिक कोर्स शुरू कराया जाएगा,कोर्स पूरा होने के बाद टेस्ट होगा उसके बाद न्यू कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा। इसमें सभी इच्छुक लोग शामिल हो सकतें है।
जो अंजुमनें डीजे में रकम खर्च करती है वो अंजुमनें उस पैसे से किसी गरीब लड़की की शादी कर दे या फिर किसी बीमार या ज़रूरतमंद का इलाज करा दे।
कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर ज़फर बेग बताया कि जो लड़कियां कोचिंग करने की इच्छुक है वो 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक ज़ेन कंप्यूटर सेंटर पर पहुंचकर सुबह 10:00 बजे से शाम को 8:00 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, ताकि 5 अक्टूबर से उनके क्लास शुरू कर दिए जायेंगे। वही ज़िला प्रशासन से जुलूस-ए-मोहम्मदी के रास्तों की साफ-सफाई,प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है । इस मौके पर, शमीम अहमद, डॉ मेहंदी हसन,साजिद अली, जावेद अली,मौलाना शम्स, , मोईन खान, समरान खान, अब्दुल्लाह रज़ा खां, ग़ुलाम हुसैन ,अब्दुल सलाम आदि लोगो ने मौजूद रहें ।जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा दरगाह आला हजरत ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने के लिए सन्निहित सरोवर को राज्य सरकार बनाएंगी भव्य और सुंदर तीर्थ

Thu Sep 28 , 2023
अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने के लिए सन्निहित सरोवर को राज्य सरकार बनाएंगी भव्य और सुंदर तीर्थ। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। एडीसी अखिल पिलानी व केडीबी मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने सन्निहित सरोवर पर किया भूमि पूजन।सन्निहित सरोवर पर स्थापित होगी महर्षि दधीचि की प्रतिमा, प्रोजेक्ट पर खर्च होगा 1 करोड़ […]

You May Like

Breaking News

advertisement