एक गूंज संस्था ने स्थापना दिवस अवसर पर 151 लोगों को किया सम्मानित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : शिक्षकों को जगपाल सिंह चौहान स्मृति राष्ट्र गौरव पारस रत्न शिक्षक सम्मान 2026 से किया सम्मानित ।
डॉ सौरभ अग्रवाल, जय गोविंद सिंह, गौरव सक्सेना, मानस मौर्य, फिरोज खान को रोहिलखंड गौरव सम्मान 2026 से सम्मानित किया।
शिक्षक, समाजसेवी,,डॉक्टर और खिलाड़ियों को किया सम्मानित । समाजसेवी संस्था एक गूंज सेवा समिति उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरेली में आयोजित किया गया जिसमें उत्तराखंड ,मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, जम्मू , राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के शिक्षक , समाजसेवियों और खिलाड़ी सहित 151 लोगों को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम का प्रारंभ निर्देशक माध्यमिक शिक्षा परिषद डॉ महेंद्र देव, डॉ रवि शरण सिंह चौहान, इंजीनियर ए के सिंह, बंटी ठाकुर, राजपाल ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्प और माल्यार्पण कर विधिवत शुभारंभ किया !
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेंद्र देव निर्देशक माध्यमिक शिक्षा परिषद लखनऊ ने कहा एक गूंज द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय हैं और आज विभिन्न राज्यों से शिक्षकों का आना और उन्हें सम्मानित करना यह मेरा सौभाग्य है ।
वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा समाज सेवा के क्षेत्र में एक गूंज द्वारा उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों में कार्य किया जा रहा है समाज सेवा के हर कार्य में संस्था बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है शिक्षक ही समाज की दिशा और दशा बदलने का कार्य करते हैं और समाज को ऊंचाइयों पर पहुंचते हैं ।
एससी एसटी आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया ने कहा संस्था द्वारा जो कार्य किया जा रहे हैं निरंतर ही सराहनीय हैं समाज दिशा और दशा बदलने का कार्य शिक्षकों को द्वारा किया जाता है। यह सम्मान समारोह निरंतर किया जा रहा है इसके लिए संस्था बधाई की पात्र है
प्रोफेसर रामबाबू सिंह ने कहा आज संस्था उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे भारत में विस्तार हो गया है इसी तरह से निरंतर शिक्षा और समाज के क्षेत्र में कार्य करती रहे ।
प्रधानाचार्य डॉ रवि शरण सिंह चौहान ने कहा संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष जगपाल सिंह चौहान स्मृति राष्ट्र शिक्षक सम्मान 2026 से शिक्षकों को सम्मानित किया गया है
संस्था के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर ) ने संबोधित करते हुए कहा संस्था का आज छठें स्थापना दिवस में 11 राज्यों के 151 लोगों को सम्मानित किया किया गया है जो संस्था के लिए महत्वपूर्ण पल है संस्था निरंतर 6 वर्षों में समाज सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रही है जिसके तहत झुग्गी झोपड़ियां में पहुंचकर कपड़ा वितरण अभियान, एक गूंज बुक बैंक, स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई में मदद करना, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर भोजन राशन की मदद करना, वृक्षारोपण कार्यक्रम करना, निशुल्क कंप्यूटर और सिलाई का प्रशिक्षण देकर लोगों को आत्मनिर्भर बनाना और समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य संस्था द्वारा निरंतर किया जा रहा है इस कार्यक्रम में पूरे देश से लोगों का आना और संस्था से जुड़ जाना यह संदेश संस्था के लिए महत्वपूर्ण है संस्था हर वर्ष स्थापना दिवस के अवसर पर जगपाल सिंह चौहान स्मृति राष्ट्र गौरव पारस रत्न शिक्षक सम्मान से शिक्षकों को सम्मानित करती है और निरंतर के अभियान जारी रहेगा स्थापना दिवस के अवसर पर प्रमुख रूप से वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार,शिक्षा निर्देशक माध्यमिक डॉ महेंद्र देव, एससी एसटी आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया, प्रतिपाल सिंह ( बंटी ठाकुर),डॉ सौरभ अग्रवाल, गौरव सक्सेना,डॉ रवि शरण सिंह चौहान, इंजीनियर ए के सिंह, जय गोविंद सिंह, शरदेंदु सिंह चौहान,शोभित अग्रवाल, अर्चना सिंह, मोहिनी वर्मा, शिखा सक्सेना, सौरभ वर्मा, आशा सिंह, बृजेश गोस्वामी, संजीव अवस्थी, संतोष राज,मोना श्रीवास्तव,डॉ यूके दीक्षित, उमाकांत शर्मा, विशाल, पारस सिंह, आलोक सिंह, संजीव चौहान, सपना गुप्ता,पल्लवी शर्मा (उत्तर प्रदेश), महेश त्रिवेदी ( मध्य प्रदेश), नयन वहेन गांधी (गुजरात), बलदाऊ सिंह श्याम (छत्तीसगढ़), बृजेश चौधरी (दिल्ली), कमल लोहनी (उत्तराखंड), डॉ देवी शरण राठौर (हिमाचल प्रदेश), सुषमा कुमारी ( जम्मू), मो नुरुल होदा (बिहार), दिनेश कुमार सैनी (राजस्थान), गुरजीत कौर ( हरियाणा) प्रमुख रूप से मौजूद रहे।




