महतारी वंदन योजना: खाते में 1 हजार रकम आने से बुजुर्ग महिला नोना बाई के आंखों में आई चमक

यह राशि बुढ़ापे के लिए बनेगी सहारा

बिलासपुर, 11 मार्च 2024/ महतारी वंदन सम्मेलन के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बहतराई इंडोर स्टेडियम में आई बुजुर्ग महिला श्रीमती नोना बाई की आंखों में उस समय चमक आई जब उनके खाते में 1 हजार रूपये की राशि जमा हो गई। मगरपारा में रहने वाली नोना बाई के लिए यह राशि बहुत बड़ा सहारा है। उन्होंने बताया कि पति के गुजरने के बाद उन्हें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे आर्थिक कठनाई के दौर में यह राशि उनके बुढ़ापा के लिए सहारा बनेगी। उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं के सम्मान का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ की परंपरा रही है कि यहां बेटियों को अगाध स्नेह और सम्मान दिया जाता है। बेटियों का हर घर में विशेष स्थान होता है। तीज-त्यौहारों में बेटियों और बहनों को स्नेह से भेंट और राशि दी जाती है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी महतारी वंदन योजना के जरिए प्रदेश की लाखों महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाया है।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महतारी वंदन योजना की किस्त मिलने से गदगद हैं उजाला

Mon Mar 11 , 2024
योजना से जुड़ रहे हितग्राहियों के छोटे-छोटे सपनें बिलासपुर, 11 मार्च 2024/ महतारी वंदन योजना की पहली किश्त की राशि पाकर महिलाएं आज गदगद हो गई है। इन्हीं में शामिल श्रीमती उजाला ने बताया कि यह योजना महिलाओं के हित में एक और बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी […]

You May Like

Breaking News

advertisement