उतराखंड में आज थमेगा चुनावी शोर गुल,

देहरादून: 14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज चुनाव प्रचार-प्रसार का आखिर दिन है। उत्तराखंड में आज चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. जिसको लेकर राजनीतिक दलों से लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. एक तरफ चुनावी शोर आज थमने जा रहा है तो दूसरी तरफ निर्वाचन आयोग भी पूरी तरह से चुनावी गाइडलाइन को फॉलो करवाने के लिए सक्रियता बढ़ा चुका है। आचार संहिता लगने के बाद अब तक कैसा रहा राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार और अब अगले 48 घंटों में किस तरह निर्वाचन आयोग रखेगा निगरानी।

उत्तराखंड समेत देश के 5 राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए 8 जनवरी 2022 को भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से तारीखों का ऐलान कर दिया गया था। देश के इन पांच राज्यों में 7 चरणों में चुनाव की तारीख घोषित की गई। जिसमें दूसरे चरण के तहत उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान तय किया गया। खास बात यह है कि 8 जनवरी आचार संहिता लगने के बाद से अब तक प्रदेश में चुनाव को लेकर कई रंग देखने को मिले और राजनीतिक रणनीति के तहत प्रदेश में राजनीतिक दलों ने अपने तमाम कार्यक्रमों को भी आगे बढ़ाया। प्रदेश में 14 फरवरी को चुनाव है. लिहाजा 48 घंटे पहले यानी 12 फरवरी शाम 6 बजे तक ही चुनावी प्रचार प्रसार राजनीतिक दलों की तरफ से किया जा सकेगा. इस तरह 12 फरवरी शाम 6 बजे के बाद लाउडस्पीकर से प्रचार और तमाम राजनीतिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक होगी।
हालांकि प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार कर पाएंगे, लेकिन प्रचार के लिए भीड़ जुटाने और शोर-शराबा करने पर पूरी तरह से रोक होगी. 8 जनवरी 2022 को आचार संहिता लगने के बाद से ही राजनीतिक दल चुनावी प्रचार प्रसार में जुटते हुए दिखाई दिए। इस कड़ी में राजनीतिक दलों का आचार संहिता लगने के बाद पहला कदम प्रत्याशियों के नाम को फाइनल करने से जुड़ा रहा. इस मामले में आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले प्रत्याशियों की घोषणा की तो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस नामांकन कराने के दिन तक कुछ सीटों पर नाम फाइल करने को लेकर असमंजस में दिखाई दिए. खास बात यह है कि इस दौरान प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के चलते नई कोरोना गाइडलाइन जारी की गई और इसके बाद राज्य में डिजिटल प्रचार पर ही ज्यादा फोकस किया गया। इसी के तहत तमाम वर्चुअल रैली प्रदेश में शुरू की गई। हालांकि इससे पहले देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जबकि आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की जनसभा आयोजित हो चुकी थी।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव नजदीक आते-आते कई वर्चुअल रैली की। इसी तरह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी उत्तराखंड में दौरे लगाए गए। चुनावी प्रचार प्रसार के आखिरी दिन यानी 12 फरवरी को प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में, योगी आदित्यनाथ टिहरी और कोटद्वार, अमित शाह धनौल्टी, सहसपुर और राजनाथ सिंह यम्केश्वर, सल्ट में प्रचार प्रसार करते दिखाई देंगे। दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी मुख्य रूप से खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर में मौजूद रहेगी। आम आदमी पार्टी की तरफ से मनीष सिसोदिया सहसपुर, मसूरी और डोईवाला में चुनाव प्रचार करेंगे।

एक तरफ राजनीतिक दल 8 जनवरी 2022 से 12 फरवरी 2022 तक विभिन्न चरणों में प्रचार प्रसार के लिए वर्चुअल रैली समेत डिजिटल माध्यमों का प्रयोग करते हुए दिखाई दिए। वहीं फिजिकल रैली अभी प्रदेश में की जाती रही। निर्वाचन आयोग भी चुनाव आचार संहिता का पालन करवाने के लिए इस दौरान प्रत्याशियों पर निगाह बनाए रही, जबकि अब आयोग की तरफ से चुनावी प्रचार प्रसार का शोर थमने के बाद मतदान स्थलों के आसपास प्रचार सामग्री न पहुंचने देने और प्रचार प्रसार के लिए भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगाने के लिए भी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. उधर 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए भी मतदान स्थलों पर पोलिंग पार्टियों को भेजने की सिलसिला शुरू कर दिया गया है। बर्फबारी वाले स्थलों और दुर्गम क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को आज से रवाना किया जाना शुरू कर दिया गया है।

आयोग की तरफ से प्रदेश को 276 जोन में बांटा गया है. जिसमें 1447 सेक्टर है। इसमे दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्र वाले मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। यह पोलिंग पार्टियां मतदान समाप्त होने के बाद उसी दिन वापस लौट आएंगी। हालांकि इनमें से 2,312 पोलिंग पार्टियां दूसरे दिन वापस लौटेंगी।
बता दें कि, देहरादून जिले में कुल 1886 पोलिंग पार्टियां 14 फरवरी मतदान दिवस के लिए नियुक्त की गई हैं। ऐसे में 12 और 13 फरवरी को पोलिंग दल 10 अलग-अलग विधानसभाओं के लिए रवाना होंगी, ताकि 14 फरवरी को सुबह 8 बजे से विधिवत मतदान प्रक्रिया को शुरू किया जा सके।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:महिलाओं छात्र छात्राओं ने किया नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक

Sat Feb 12 , 2022
महिलाओं छात्र छात्राओं ने किया नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोच स्वीट अभियान के अंतर्गत कोच नगर के एस आर पी इंटर कॉलेज से महिलाओं छात्र-छात्राओं द्वारा पिंक रैली निकाली गई इस रैली को उप जिलाधिकारी राजेश […]

You May Like

advertisement