चुनाव पर्यवेक्षक ने जारी किया मतदाता जागरूकता गीत
 –
मोगा के डीपीआरओ प्रभदीप सिंह नथोवाल ने गीत गाकर मतदाताओं को वोट का आवश्यक उपयोग करने के लिए किया प्रेरित

मोगा, [कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा] := चुनाव आयोग आगामी 20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।  इसी प्रयास के तहत जिला प्रशासन मोगा ने स्वीप गतिविधियों के तहत “पौनी वोट जरुरी आ” गीत तैयार किया है।  यह गीत आज भारत के चुनाव आयुक्त द्वारा लगाए गए चुनाव पर्यवेक्षकों और जिला चुनाव अधिकारी सह उपायुक्त हरीश नायर ने मोगा में जारी किया।
 चुनाव पर्यवेक्षकों में श्री वेदपति मिश्रा, श्री अमित कुमार घोष, श्री कृष्ण कुमार और श्री सुमनजीत रे शामिल थे। श्री हरचरण सिंह एवं श्री सुरिंदर सिंह (दोनों अतिरिक्त उपायुक्त), एसडीएम श्री सतवंत सिंह एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
 इसका खुलासा करते हुए आज यहां श्री हरीश नायर ने कहा कि यह गीत श्री प्रभदीप सिंह नथोवाल, जिला जनसंपर्क अधिकारी, मोगा द्वारा गाया गया है और प्रसिद्ध गीतकार श्री जगदेव मान द्वारा लिखा गया है।  संगीत प्रसिद्ध संगीतकार जस्सी निहालूवाल द्वारा रचित है और स्थापित संगीत कंपनी जप्स म्यूजिक एंड स्पेस प्रोडक्शंस द्वारा किया पेश किया गया है।
 उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में प्रत्येक मतदाता को हिस्सा लेने के लिए आज समय की जरूरत है। इन चुनावों में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे बिना किसी डर या लालच के अपने वोट का इस्तेमाल करें।  उन्होंने कहा कि मोगा जिले में आगामी चुनाव पारदर्शिता और दृढ़ संकल्प के साथ होंगे।
 इस अवसर पर उपस्थित श्री प्रभदीप सिंह नथोवाल ने कहा कि यह गीत डिप्टी कमिश्नर श्री हरीश नायर की प्रेरणा से तैयार किया गया है। इसके अलावा मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब, स्वीप टीम जिला मोगा, श्री अवतार सिंह धालीवाल, श्री अमरप्रीत सिंह मक्कड़, श्री अजीत अखाड़ा, श्री गुरसेवक सिंह गालिब कलां, श्री परगट सिंह आदि का भरपूर सहयोग मिला।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बिस्मिल ने सहायक परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन

Thu Feb 17 , 2022
बिस्मिल ने सहायक परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापनछात्र नेता राजद सह पूर्णिया विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने पूर्णिया विश्वविद्यालय सहायक परीक्षा नियंत्रक डा० एके पांडे को ज्ञापन सौंपा कर डिग्री पार्ट-टू परीक्षा प्रपत्र की तिथि को बढ़ाने को लेकर मांग किया|बिस्मिल ने बताया कि विश्वविद्यालय के बेबसाइट पर तकनीकी समस्याओं […]

You May Like

Breaking News

advertisement