पात्र व्यक्तियों को तुरंत कोरोना का टीका लगवा लेना चाहिए,इसका पार्श्व प्रभाव नगण्य -श्री फटाले

    जांजगीर-चांपा,28मार्च ,2021/राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए वर्तमान में जो कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए पात्र व्यक्ति हैं उन्हेें अवश्य टीका लगवा लेना चाहिए ।
        विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्टेट टीम लीडर श्री प्रणीत फटाले ने बताया कि अभी जो वैक्सीन लगाई जा रही है, उसकी प्रभावी दर अच्छी है और इससे होने वाले विपरीत प्रभाव भी नगण्य हैं। इसलिए सभी को जिन्हें  पात्रता है तुरंत टीका लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को यह बात ध्यान रखना होगी कि भले ही वे स्वयं संक्रमण से ज्यादा प्रभावित न हों लेकिन वे अपने घर के बुजुर्गाें को संक्रमित कर सकते हैं। चूंकि बुजुर्गों में मृत्यु दर अधिक है इसलिए इन पर अधिक ध्यान देना होगा और तुरंत टीका लगवाना चाहिए। उन्होने कहा कि वैैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना अनुकूल व्यवहार करना, मास्क लगाना , सुरक्षित दूरी रखना ,हाथों की सफाई अनिवार्य है। वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमण हो सकता है लेकिन यह उतना अधिक घातक नहीं होगा ऐसा विशेषज्ञों का कहना है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सार्वजनिक स्थलों में बिना मास्क या फेसकवर के पाए जाने पर लगेगा अब 500 रूपए जुर्मानाछत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जारी किया आदेश,लोगो से कोरेाना से बचाव के लिए मास्क लगाने, सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने और थोड़ी-थोड़ी देर में अपने हाथों को धोने की अपील

Sun Mar 28 , 2021
  जांजगीर-चांपा, 28 मार्च 2021/ कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अब सार्वजनिक स्थलों में बिना मास्क या फेसकवर के पाए जाने पर 500 रूपए का अर्थदण्ड लगाने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने […]

You May Like

advertisement