संगठन सृजन को मजबूत बनाने पर दे बल नीतम सचान

कन्नौज

संगठन सृजन को मजबूत बनाने पर दे बल नीतम सचान
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी कन्नौज
कन्नौज में संगठन को मजबूत बनाने पर बल देने की बात मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव जिला प्रभारी श्री नीतम सचान जी की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष प्रमोद शाक्य की अध्यक्षता में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला संगठन वा ब्लॉक संगठन और न्याय पंचायत को मजबूर बनाने के लिए जिला उपाध्यक्ष किरण वर्मा जी के आवास पर मीटिंग आहूत की गई l जिसमें जिला प्रभारी नीतम सचान जी ने तीनों विधानसभा प्रभारी और जनपद के सभी 8 ब्लॉक प्रभारियों की समीक्षा बैठक कर सभी कांग्रेसी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देकर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पर बल दिया l आगे प्रभारी जी ने बताया कि आपके जनपद में 16 तारीख से लगाकर 25 तारीख तक मैं मौजूद रहूंगा और प्रतिदिन मुझे न्याय पंचायत में आप लोगों के साथ 4 से 5 मीटिंग तक करवानी है जिसमें मैं खुद आप लोगों के साथ मौजूद रहूंगा lजिला अध्यक्ष प्रमोद शाक्य जीने प्रभारी जी को बताया कि जनपद में 81 न्याय पंचायतों में 34 मीटिंग हो चुकी है शेष 47 मीटिंग जल्दी से जल्दी करवाने का आश्वासन दिया l मीटिंग में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बजरंग सिंह चौहान जी, जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे, अनुसूचित जनजाति के चेयरमैन रामभरोसे कमल, जिला उपाध्यक्ष किरण वर्मा जी ,जिला सचिव फरहान खान ,महिला जिला अध्यक्ष रीना सिंह ,गीता कश्यप, शहर अध्यक्ष मीर हारून, युवा जिला अध्यक्ष मुशीर खान, तालग्राम ब्लॉक अध्यक्ष सारिक जी, जलालाबाद ब्लाक अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल , अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सरफराज हुसैन ,चांद खा ,राजेश दिवाकर, कैलाश दोहरे ,मोहम्मद शमीम खान, सत्यराम, जमील खान, पवन पटेल ,आदि कांग्रेसी नेता मुख्य रूप से उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:- तिलक राज बेहड़,और हरीश नारँग ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी की मुबारकबाद दी,

Wed Jan 13 , 2021
उत्तराखंड:- तिलक राज बेहड़,और हरीश नारँग ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी की मुबारकबाद दी,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजि. उत्तराखंड के मा o प्रदेश अध्यक्ष श्री तिलक राज बेहड़ जी एवम प्रदेश महामंत्री श्री हरीश नारंग ने समस्त प्रदेश वासियों को लोहड़ी एवम मकर सक्रांति की बधाई देते हुए […]

You May Like

advertisement