उत्तराखंड में लगेगा रोजगार मेला,

सागर मलिक

देहरादून: उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। देहरादून में आगामी 30 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 1164 पदों पर भर्तियों के लिए करीब 40 कंपनियां इंटरव्यू लेगी। अगर आप रोजगार मेले में शामिल होकर नौकरी पाना चाहते हैं, तो आप देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित सेवायोजन कार्यालय में जाकर ऑफलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।

जानकारी के अनुसार रोजगार मेला परेड ग्राउंड के समीप स्थित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय देहरादून में आयोजित होगा। इस मेले में अलग-अलग सेक्टर में काम करने वाली कंपनियां हिस्सा लेने वाली हैं। इनमें से कुछ कंपनियां आईटी, मार्केटिंग, सर्विस, मैन्युफैक्चरिंग, सिक्योरिटी और फार्मा सेक्टर की हैं। जबकि कुछ कंपनियां कस्टमर केयर सर्विसेज में शामिल हैं।

इन पदों पर भर्ती के लिए 8वीं से लेकर पीजी तक की शैक्षिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।। जॉब फेयर में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 30 जनवरी 2023 को या उससे पहले रोजगार कार्यालय देहरादून में रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है।

सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट, स्थायी निवास प्रमाण पत्र आदि तमाम जरूरी दस्तावेजों के साथ मेले से पहले कार्यालय जाकर करवाना होगा। इसके बाद रोजगार मेले के दौरान आपको मूल प्रमाण पत्र की फोटो स्टेट, रजिस्ट्रेशन कार्ड, बायोडाटा, पासपोर्ट फोटो व एक पहचान पत्र लाना होगा, जिससे आप इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक्सरसाइज के साथ-साथ हेल्थ के लिए अलर्ट रहना जरूरी : डा. गायत्री

Tue Jan 24 , 2023
एक्सरसाइज के साथ-साथ हेल्थ के लिए अलर्ट रहना जरूरी : डा. गायत्री। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 आदेश अस्पताल में हेल्थ चेकअप पैकेज की शुरुआत।जनता को दी शुरू किये गये हेल्थ चेकअप पैकेज की जानकारी। कुरुक्षेत्र आदेश : मंगलवार को मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व […]

You May Like

Breaking News

advertisement