डभरा में रोजगार पंजीयन शिविर, प्लेसमेंट कैम्प और कैरियर मार्गदर्शन 11 मार्च को

 जांजगीर-चांपा, 11 मार्च , 2022/ जिला रोजगार कार्यालय द्वारा डभरा में रोजगार पंजीयन, कैरियर मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट शिविर का आयोजन 11 मार्च को प्रातः 11.00 बजे से शासकीय आई.टी.आई. डभरा में किया जा रहा है। नया रोजगार पंजीयन और नवीनीकरण का कार्य प्रातः 11.00 बजे से 3.00 बजे तक किया जाएगा। नये पंजीयन के लिए वेबसाईट exchange.cg.nic.in से ऑनलाइन पंजीयन कराकर सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ शिविर में उपस्थित हो सकते है।
     जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट शिविर में निजी प्रतिष्ठान के नियोजक उपस्थित रहेंगे। जिसमें चैतन्य इंडिया लिमिटेड रायगढ़ द्वारा कस्टमर रिलेशनशीप एक्जक्यूटीव के पद पर भर्ती की कार्यावाही की जाएगी। पद हेतु शैक्षिणित योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण एवं कंपनी द्वारा वेतनमान 9,200 रूपये एवं निर्धारित किया गया है। चयनित आवेदकों को कार्य क्षेत्र रायगढ़ जिला अंतर्गत रहेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड विधानसभा में मैदानी इलाकों में चला हाथी!

Fri Mar 11 , 2022
देहरादून: बहुजन समाज पार्टी राज्य की दो सीट जीतने में कामयाब हो गई है। हरिद्वार की मंगलौर और लक्सर सीटों पर बसपा प्रत्याशियों की जीत के साथ ही बसपा की विधानसभा में वापसी करने में कामयाब रही है। दरअसल राज्य गठन के बाद के पहले तीन चुनावों में बसपा राज्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement