अकलतरा में रोजगार पंजीयन, कैरियर मार्गदर्शन एवं मेगा प्लेसमेंट शिविर 6 दिसंबर को

जांजगीर-चांपा, 05 दिसंबर, 2021/ जिला रोजगार कार्यालय द्वारा अकलतरा में रोजगार पंजीयन, कैरियर मार्गदर्शन एवं मेगा प्लेसमेंट शिविर का आयोजन 6 दिसंबर को प्रातः 11.00 बजे से आई.टी.आई. अकलतरा में किया जा रहा है। रोजगार नया पंजीयन एवं नवनीकरण का कार्य प्रातः 11.00 बजे से 3.00 बजे तक किया जावेगा। नया पंजीयन के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराकर सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेजो की मूल प्रति के साथ शिविर में उपस्थित हो सकते है। 
प्लेसमेंट शिविर में 73 से अधिक पदों पर होगी भर्ती – 
     जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट शिविर में समृद्ध किसान बायो प्लॉटेक कंपनी द्वारा विभिन्न 23 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया की जाएगी। जिसमें सेल्स टेनी के 13, ग्रुप लीडर के 6 और टीम मैनेजर के 4 पदों पर भर्ती की जाएगी। कक्षा 12वीं से स्नातक उत्तीर्ण युवा शिविर में भाग लें सकते है। इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अभिकर्ता के 50 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी। इसमें ग्रमीण क्षेत्र के 10वीं पास और शहरी क्षेत्रों के 12वीं उत्तीर्ण युवा पात्र होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को 5,000 रूपये स्टायफण्ड देने का  प्रावधान रखा गया है। हेल्थ वर्कर बिलासपुर द्वारा सीनियर हेल्थ एडवाईजर के पद पर भी भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी समस्त शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास, पासपोर्ट साईज फोटो आदि प्रमाण पत्रों के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं। क्रमांक//

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले में धान खरीदी सुचारू रूप से जारी, अब तक 3,047 किसानों ने 10,381 मेट्रीक टन धान बेचा

Sun Dec 5 , 2021
जांजगीर-चांपा ,05 दिसम्बर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गनिर्देशन में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए जिले में धान खरीदी सुचारू ढंग से जारी है। 2500 रूपए प्रति क्विंटल धान और 25 रूपए पुराने बारदानोंं की कीमत तय होने से किसानों के चेहरे पर उत्साह और प्रसन्नता दिखाई […]

You May Like

advertisement