कन्नौज:एंबुलेंस मे ईएमटी और आशा ने कराई डिलीवरी ,जच्चा बच्चा सुरक्षित

एंबुलेंस मे ईएमटी और आशा ने कराई डिलीवरी ,जच्चा बच्चा सुरक्षित

✍️ प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज। सदर क्षेत्र के गांव गंगू पुरवा निवासी गर्भवती पुष्पा को प्रसव पीड़ा तेज होने पर परिजनों ने गांव की आशा कार्यकत्री को बुला लिया । इसके बाद एंबुलेंस परिजनों के साथ गर्भवती महिला को लेकर विनोद दीक्षित अस्पताल कन्नौज जा रही थी। रास्ते में प्रसव पीड़ा तेज होने पर ईएमटी अभिषेक कुमार , ड्राइवर पवन कुमार ने मिश्रीपुर गांव के पास रोड पर सड़क किनारे एंबुलेंस को खड़ी कर दिया । परिजनों के साथ मिलकर ईएमटी आशा ने डिलीवरी कराई । प्रसव पीड़ा तेज होने पर एमपी ने परिजनों की मदद से डिलीवरी किट से प्रसव कराया ।पीड़िता ने पुत्र को का जन्म दिया । एंबुलेंस कर्मी ईएमटी की सूझबूझ से जच्चा और बच्चा सुरक्षित लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विनोद दीक्षित अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में नर्स सोनी देवी ने दोनों को स्वस्थ पाकर भर्ती कर लिया जच्चा बच्चा दोनों ठीक है ।जहां हालत में सुधार होने के बाद दोनों को घर भेज दिया गया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:एंटी रोमियो टीम ने कानूनी सुरक्षा संबंधी दिए टिप्स

Wed Mar 23 , 2022
एंटी रोमियो टीम ने कानूनी सुरक्षा संबंधी दिए टिप्स ✍️प्रशांत त्रिवेदीकन्नौज । गुरसहायगंज कस्बा में भ्रमण के दौरान विद्यालय की छात्राओं को कानूनी पाठ पढ़ा कर जागरूक किया। छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। नगर के विद्यालयों मे पहुंचकर एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं ,किशोरियों को कानूनी पाठ पढ़ाकर […]

You May Like

advertisement