उतराखंड: पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल,

हरिद्वार: रानीपुर थाने के शिवालिक नगर में बुधवार रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। वहीं बदमाश पुलिस के कब्जे से अपने साथियों को छुड़ाने में कामयाब रहे।  पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है कि चेतक सवार पुलिसकर्मी प्रितपाल और विजयपाल गश्त पर थे। जे क्लस्टर में उन्होंने एक कार के पास दो संदिग्ध युवकों को खड़ा देखा तो सिपाहियों ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिसकर्मी इससे पहले उन्हें कोतवाली ले जा पाते तभी पास में ही मौजूद उनके दो साथियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

प्रितपाल की आंख पर गंभीर चोट आई जबकि दूसरे पुलिसकर्मी को भी चोट लगी है। पुलिसकर्मियों के घायल होने पर चारों आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन आला अफसर मौके पर पहुंच गए ।

आंख पर गंभीर चोट लगने की वजह से पुलिसकर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। इधर बदमाशों की तलाश में चेकिंग की गई, तो वह ब्रह्मपुरी क्षेत्र में भी दिखाई दिए लेकिन दारोगा नवीन पुरोहित ने जब उन्हें पकड़ना गए  तो बदमाशों ने उन पर भी पत्थरबाजी शुरू कर दी। सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: एक अदद तमंचा .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ एक गिरफ्तार

Thu May 26 , 2022
थाना- रौनापारएक अदद तमंचा .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ एक गिरफ्तार पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण – वादी उ0नि0 राजेन्द्र कुमार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित फर्द के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 169/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम अच्छेलाल विश्वकर्मा पुत्र […]

You May Like

advertisement