आज़मगढ़:पुलिस से मुठभेड़, 25 25 हजार के 2 इनामी जख्मी, कुल 7 गिरफ्तार, 80 लाख की 6 डीजी ट्रेकिंग ड्रिल मशीन, तीन तमंचे, कार बाइक बरामद

पुलिस से मुठभेड़, 25 25 हजार के 2 इनामी जख्मी, कुल 7 गिरफ्तार, 80 लाख की 6 डीजी ट्रेकिंग ड्रिल मशीन, तीन तमंचे, कार बाइक बरामद

आजमगढ़ :देवगांव कोतवाली क्षेत्र में लालगंज भीरा रोड पर पुलिस व कार और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना में 25-25 हजार के इनामी दो बदमाशों को पैर में गोली लगी वही पांच अन्य को भी गिरफ्तार किया गया। कुल 7 बदमाश पकड़े गए जिन में से घायल दो बदमाशों को जिला अस्पताल ले जाया गया। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने खुलासा कर बताया कि यह सभी डकैत हैं जो बिहार व यूपी के अलग-अलग जनपदों के निवासी हैं। यह सभी गैंग बनाकर रिलायंस कंपनी के केबल बिछाने के काम में इस्तेमाल होने वाले डीजे ट्रैकिंग मशीन को लूट लेते थे। इनके कब्जे से 80 लाख कीमत की 6 डीजी ट्रैकिंग मशीन बरामद की गई है। इसके अलावा नकदी, तीन तमंचा व भारी मात्रा में कारतूस भी मिला है। आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथीशंकर पुर में पांच सितंबर को रिलायंस कंपनी के केबल बिछाने के दौरान कार सवार बदमाशों ने कर्मचारियों से डीजी ट्रैकिंग मशीन लूट ली थी। कासगंज जनपद निवासी ठेकेदार अनिल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस बदमाशों के तलाश में जुटी हुई थी। एसपी ने बताया कि 1 दिन पूर्व देवगांव कोतवाली, सर्विलांस व स्वाट टीम को एक विशेष सूचना के बाद बदमाशों के पीछे लगाया गया था। इसी क्रम में धरपकड़ के दौरान मुठभेड़ हो गई। इनके पास आजमगढ़ के अलावा अन्य जनपदों व बिहार प्रदेश से लूटी गई डीजी ट्रेकिंग मशीन बरामद हुई है। एक मशीन की कीमत अट्ठारह लाख के करीब आती है। बाइक सवार बदमाश लखीमपुर जनपद निवासी राहुल कुमार व प्रदीप जोकि 25 25 हजार के इनामी है। उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इससे दोनों के पैर में गोली लगी। इसके अलावा कार सवार गाजीपुर जनपद निवासी हरेंद्र, पन्नालाल तथा राहुल कुमार और बुलंदशहर निवासी अनुराग सिंह के साथ ही बिहार जनपद के बेगूसराय निवासी मोहम्मद राजू को गिरफ्तार किया गया। पन्नालाल दिल्ली में टेलीफोन विभाग में काम कर चुका है। पुलिस की पूछताछ में इस गैंग के गाजीपुर, सीतापुर, आजमगढ़, बुलंदशहर लखीमपुर, जौनपुर के साथी बिहार के भागलपुर में घटना को अंजाम देने का पता चला है। कुल 13 घटनाओं को इन्होंने कबूला है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:सडक सुरक्षा को लेकर दिखाई हरी झंडी लोगों को किया गया जागरूक

Fri Sep 24 , 2021
सडक सुरक्षा को लेकर दिखाई हरी झंडी लोगों को किया गया जागरूक आजमगढ़: दि24 सितम्बर 2021 को द्वितीय उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा मनाए जाने के परिप्रेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में परिवहन विभाग आजमगढ़ के साथ सयुक्त रूप से परिवहन कार्यालय […]

You May Like

advertisement