रबी सीजन में दलहन- तिलहन सहित अन्य फसलों को प्रोत्साहित करें – कलेक्टर, रबी कार्यक्रम के लिए कृषि से संबंधित विभागों के मैदानी अमलो की बैठक

जांजगीर-चांपा, 17 नवंबर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी रबी सीजन की तैयारी एवं कार्ययोजना को लेकर कृषि, उद्यान, सहकारिता सहित अन्य संबंधित विभागों के मैदानी अमलों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि आगामी रबी फसल में उतेरा, दलहन-तिलहन, गेहू आदि फसलो के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि धान की परंपरागत फसल की तुलना में दलहन-तिलहन की फसल लेना अधिक फायदेमंद है। किसानों को इससे अधिक लाभ होगा। जिला प्रशासन द्वारा खाद-बीज की उपलब्धता विपणन के लिए शासकीय योजनाओं के तहत मदद की जाएगी।
उपसंचालक कृषि श्री एमआर तिग्गा ने अवगत कराया कि जिले में 10 से 14 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि में रबी सीजन में फसल ली जाती है। इनमें से करीब 30 प्रतिशत कृषि भूमि में दलहन-तिलहन, गेहू सहित अन्य अनुकूल फसलो के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने की कार्ययोजना है। इसके लिए खाद, बीज, विपणन, प्रचार-प्रसार आदि किया जा रहा है। बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के संबंध में भी निर्देश दिए गए। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी, एफसीआई, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी सहित कृषि, उद्यानिकी विभाग के मैदानी अमले उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजस्व न्यायालय के एक साल से अधिक लंबित प्रकरणों का 30 नवम्बर तक निराकरण नहीं होने पर की जाएगी वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई - कलेक्टर, जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक

Wed Nov 17 , 2021
जांजगीर-चांपा, 17 नवंबर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज जिला कार्यालय में समय सीमा बैठक में राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों से कहा कि किसी भी राजस्व न्यायालय में 30 नवम्बर तक एक साल से अधिक पुराने प्रकरण लंबित […]

You May Like

Breaking News

advertisement