शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, चैनमेन निलंबित

जांजगीर चापा,29 जुलाई, 2021/ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने पर  जिले के पामगढ़ एसडीएम कार्यालय में पदस्थ चैनमेन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए सतत कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में एसडीएम पामगढ़ श्री करुण डहरिया द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले पर पामगढ़ तहसील कार्यालय में पदस्थ चेयरमैन श्री विक्टर जान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार   पामगढ़ राजस्व मंडल के पटवारी हल्का नंबर -16 की शासकीय भूमि खसरा नंबर- 683/6 रकबा 0.340 हेक्टे में से रकबा 330 वर्ग फीट पर श्री अंशुल जॉन पिता विक्टर जॉन के द्वारा अतिक्रमण कर व्यावसायिक दुकान का निर्माण किया जा रहा है। श्री विक्टर जॉन तहसील कार्यालय पामगढ़ में चैनमेन के रूप में पदस्थ हैं। आदेश में कहा गया है कि उनके पुत्र श्री अंशुल जॉन उनके साथ में ही निवास करते हैं जिससे उक्त अतिक्रमण श्री विक्टर जॉन के संरक्षण में किया जाना प्रतीत होता है। श्री विक्टर जॉन चैनमेन के उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3. सामान्य (1) (तीन) का स्पष्ट उल्लंघन होने के कारण  चैनमेन के विरूद्ध अनुशासनात्मक  कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत चैनमेन  को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय  अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय पामगढ़ नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें  नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत जिले के 1 लाख 63 हजार 916 हितग्राहियों को मिल रहा है पेंशन का लाभ

Thu Jul 29 , 2021
 जांजगीर-चांपा ,29 जुलाई, 2021/ जिले में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 1लाख,63 हजार,916 वरिष्ट नागरिक, बेसहारा, निशक्तजन  हितग्राहियों को  पेंशन से लाभान्वित किया जा रहा है। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) केन्द्रीय प्रायोजित योजना है। जिसमें  सामाजिक पेंशन के रूप में वरिष्ठ नागरिक, विधवा और दिब्यांग व्यक्तियों को वित्तीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement