पिहोवा के श्री गोविन्दानंद आश्रम में नवरात्र दुर्गा पूजा एवं शतचंडी महायज्ञ कन्या पूजन भण्डारे के साथ संपन्न।

पिहोवा के श्री गोविन्दानंद आश्रम में नवरात्र दुर्गा पूजा एवं शतचंडी महायज्ञ कन्या पूजन भण्डारे के साथ संपन्न।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

पिहोवा :- पिहोवा के श्री गोविन्दानंद आश्रम ठाकुरद्वारा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 वां नवरात्र दुर्गा पूजा महोत्सव एवं शतचंडी महायज्ञ का आयोजन आश्रम के संरक्षक भारत साधुसमाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं अनेकों आश्रमों के परमाध्यक्ष महन्त बंशी पुरी जी महाराज व आश्रम की महन्त सर्वेश्वरी गिरि जी महाराज के सानिध्य में प्रथम नवरात्र मंगलवार 13 अप्रैल से प्रारंभ होकर आज 21 अप्रैल बुधवार श्री राम नवमी पर कन्या पूजन के साथ समापन हुआ। भण्डारे के पश्चात महन्त बंशी पुरी जी महाराज ने यजमानों को माला के 108 मानकों , समेरु व 27 नक्षत्रों के बारे में पूर्ण जानकारी दी ।
आश्रम के सह संरक्षक वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने बताया कि आश्रम में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा प्रतिदिन माँ दुर्गा शप्शती पाठ,सांय को भजन संध्या आरती होती रही । आयोजन के यज्ञाचार्य उत्तरभारत के प्रसिद्ध विद्वान अभिषेक कुश रहे। मुख्य यजमान धर्मपाल गर्ग, सचिन शर्मा, सलेश शर्मा, शशि जिंदल, संजीव गर्ग, सुशील गुप्ता, बारू राम बंसल, विपिन गोयल, अशोक गर्ग, हरीश चावला, सतीश शर्मा, आरव गुप्ता, अरुण गर्ग रहे। इस आयोजन में नगर के गणमान्यजन व संत समाज ने भी शिरकत की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरगाड़ी,बहबल कलां मामलों में दोषियों को सजा दिलाने के लिए मुफ्त काम करूंगा-एडवोकेट रजनीश दहिया

Wed Apr 21 , 2021
बरगाड़ी,बहबल कलां मामलों में दोषियों को सजा दिलाने के लिए मुफ्त काम करूंगा-एडवोकेट रजनीश दहिया— चार सहायक वकील और स्टाफ रहेगा 24 घंटे सेवा में हाजिर। 21 अप्रैल फिरोजपुर { कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता} अकाली भाजपा सरकार में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन अंगों की बेअदबी के […]

You May Like

advertisement