प्रवर्तन दल ने चेकिंग कर चार के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

सख्ती पर उतरा बिजली विभाग, दस हजार से एक लाख के बकाएदारों के संयोजन जांचे_

कोंच। राजस्व की कम बसूली को लेकर बिजली विभाग सख्ती पर उतर आया है। दस हजार से एक लाख तक के बाकीदारों पर बिलों का भुगतान करने का दबाव बनाने के लिए मंगलवार को प्रवर्तन दल और स्थानीय विभाग की टीम ने मिल कर कस्बे में चेकिंग अभियान चलाया जिसमें दस लोगों के कनेक्शन काटे गए और चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को प्रवर्तन दल और स्थानीय अधिकारियों की संयुक्त टीम ने कस्बे में चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में दस हजार से एक लाख तक के बकाएदारों पर फोकस रहा ताकि उन पर दबाव बना कर बिलों का पैसा जमा कराया जा सके। टीम ने ऐसे चौबीस संयोजन जांचे जो अदेयता में मार्च महीने में विच्छेदित किए गए थे। इनमें जिन लोगों ने पैसा जमा नहीं किया और संयोजन जोड़ कर बत्ती का उपभोग करते पाए गए ऐसे चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। चेकिंग के दौरान दस लोगों के कनेक्शन भी काटे गए हैं। एसडीओ गौरवकुमार ने बताया कि इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे। उपभोक्ता अगर किसी अप्रिय स्थिति से बचना चाहते हैं तो तत्काल बिलों का भुगतान कर दें। टीम में प्रभारी प्रवर्तन दल चंद्रप्रकाश, जेई प्रवर्तन दल रामू गुप्ता, हैड कांस्टेबल श्रवणकुमार, जेई कोंच टाउन गौरवकुमार, संविदा कर्मी प्रदीप सिंह, धनपाल, राजकुमार, कन्हैया आदि मौजूद रहे।

🎤🎤 रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य कोंच 🎤🎤

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिर रात में गुल रही बत्ती लोग भीषण गर्मी में बिल बिलाये

Wed Jun 23 , 2021
कोंच(जालौन) बीती रात में इस भीषण गर्मी के कारण लोग पसीना से तर वितर हो कर परेशान है वही दूसरी ओर इस समय बिजली भी लोगो को रुलाने का काम कर रही है हालत यह है कि बीती रात में नगर के भगतसिंह नगर फीटर से कई मुहल्लों की बिजली […]

You May Like

Breaking News

advertisement