बिहार: फलका प्रखंड कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू

फलका प्रखंड कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू

संवाददाता अमर कुमार गुप्ता

बिहार कटिहार/ जिला -के फलका प्रखंड पंचायत चुनाव को लेकर नॉमिनेशन को लेकर काफी भीड़ उमड़ पड़ी सभी प्रत्याशी अपने-अपने जनता के साथ नॉमिनेशन करवाने फलका प्रखंड मुख्यालय आए सभी प्रत्याशियों के लिए पेपर सुधार के लिए सभी जगह हेल्पलाइन और सभी प्रतिनिधियों का एक से लेकर आठ तक सभी पंचायत का काउंटर बनाया गया था। वही शब्दा पंचायत से पंकज कुमार सिंह मुखिया प्रत्याशी नॉमिनेशन करवाकर माला अबीर गुलाल उड़ाते हुए ।बताया कि हमारे समाज में पहली प्राथमिकता होगी कि जनता के प्रति काम करना जो बचे हुए काम है उसे पूरा करना और जनता के बीच विश्वास बनाए रखना और सरकार से जो भी फंड होगी हम उसे समाज तक लाएंगे और समाज को एक नई समाज बनाएंगे वही वार्ड सदस्य हसन असरद मोरसण्डा पंचायत वार्ड नंबर 6 से मो0 हसन असरद बताएं कि मैं युवा वार्ड सदस्य के लिए नॉमिनेशन करवा कर माला अबीर गुलाल उड़ाते हुए ।और जनता के साथ हौसला बुलंद करते हुए बताएं कि मेरे वार्ड में ऐसे बहुत सारी कमी है जो मैं समाज के बीच आकर एक नया दीपक रोशनी जलाना चाहता हूं जो समाज में सड़क नाली जल लाइट सीसीटीवी कैमरे जो हमारे अनाज में कोई भी कटौती हो रही हो प्रधानमंत्री आवास ऐसे गरीबों का समाज के बीच बहुत कम देखने को मिलते हैं मेरी जीत होने पर सबसे पहला प्राथमिकता मेरी यह होगी कि मैं जनता को हर सरकार से लाभ दिलाओ और जहां तक हो सके अपने तरफ से मैं जनता को लाभ दूंगा इतना मोरसण्डा पंचायत वार्ड नंबर 6 को अंधेरों से मिटाना है और रोशनी से जगमगाता हुआ वार्ड बनाना है। इतना सुनते ही सभी जनता और युवाओं में काफी उत्साह और तालियों की गड़गड़ाहट और हर जिंदाबाद के नारे लगने लगे।

अमर कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पनोरमा स्टार सीजन-४ मे स्पोर्टस भी शामिल

Sun Sep 26 , 2021
पनोरमा स्टार सीजन-४ मे स्पोर्टस भी शामिल पूर्णिया संवाददाता पूर्णिया :- पनोरमा स्टार सीजन-4 में स्पोर्ट्स को भी शामिल किया गया है। पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन श्री संजीव मिश्रा सर को तहे दिल से शुक्रिया। पिछले 18 महीने से छात्र एवं छात्राओं कोरोना वायरस के कारण खेल मैदानों से दुर […]

You May Like

advertisement