जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र हैं, उसे प्राथमिकता के आधार पर शत प्रतिशत निस्तारित करना सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी


आजमगढ़ 19 जनवरी– कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत कोविड-19 के गाईडलाइन एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में तहसील सदर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर कुल 157 मामले आये, जिसमे से 17 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 140 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। प्राप्त मामलों में 131 राजस्व के, पुलिस के 15, विकास के 02, शिक्षा के 01 व अन्य के 08 मामले शामिल हैं।
प्रार्थी बेचन यादव पुत्र कतवारू यादव ग्राम सभा उकरौड़ा पगरना निजामाबाद, तहसील सदर द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम सभा की गाटा सं0 658/0.398 कड़ी जमीन नवीन परती/सरकारी भूमि है। इस नवीन परती भूमि पर लालसा, कैलाश व जगदीश पुत्रगण पॉचू यादव अवैध कब्जा कर लिये हैं। इन लोगों ने इस नवीन परती भूमि के 80 प्रतिशत भाग पर पक्का मकान मड़ई, कोल्हाड़ व पशुओं के लिए चरन (नांद) आदि स्थायी रूप से बनाकर कब्जा कर लिया है। लालसा यादव आदि इस नवीन परती के शेष भाग पर भी कब्जा करना चाहते हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देश दिये कि उक्त नवीन परती की भूमि से नियमानुसार अवैध अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें।
प्रार्थी अच्छेलाल पुत्र सोनवारी साकिन जिरिकपुर, हरबंशपुर, परगना निजामाबाद, तहसील सदर द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी सह भूमिधर हैं। मौजा मजकूर के निवासी महेन्द्र यादव पुत्र सुदर्शन यादव जो भू माफिया किस्म के व्यक्ति हैं एवं वर्तमान में मौजे के प्रधान भी हैं। प्रार्थी एक गरीब व्यक्ति है। विपक्षी द्वारा जबरदस्ती व सीनाजोरी के बल पर अवैध कब्जा कर लिया है, मना करने पर अमादा फौजदारी हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को निर्देश दिये कि पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम भेजकर उक्त प्रकरण की जॉच कर नियमानुसार निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
प्रार्थी हरेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र स्व0 रामअवध यादव सा0 सेमरा थाना निजामाबाद तहसील सदर द्वारा अवगत कराया गया कि गॉव के सूबेदार व केदार पुत्रगण रामचन्दर, राजकुमार पुत्र सूबेदार, छन्नू व मन्नू पुत्रगण सूबेदार, हरिराम, दयाराम, सुरेन्द्र पुत्रगण स्व0 प्रभु, संदीप, दीपक पुत्रगण छन्नु, सूर्यमणि, चन्द्रमणि पुत्रगण दयाराम जो की काफी दबंग सरकस सीनाजोर किस्म के व्यक्ति हैं, इनकी एक गोल भी हैं, जो काफी धनबल व काफी संख्या में हैं। प्रार्थी की आराजी नं0 81 रकबा 1.412 कड़ी का तनहा भूमिधर है, जिस पर प्रार्थी शौचालय का निर्माण करवाने के लिए गड्ढ़ा खोद चुके हैं, लेकिन विपक्षीगण बनने नही दे रहे हैं। आराजी नम्बर 81 पर किसी भी न्यायालय का कोई स्थगन नही है और न ही विवादित भूमि है। हमारे चक व उनके चक के बीच में गाटा सं0 82 चकरोड है। जिस पर जिलाधिकारी तहसीलदार सदर को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र हैं, उसे प्राथमिकता के आधार पर शत प्रतिशत निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा, इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्या का वास्तविक निस्तारण कर दें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सीएमओ डॉ0 एके मिश्रा, डीडीओ रवि शंकर राय, पीडी अभिमन्यु सिंह, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर गौरव कुमार, डीपीआरओ लालजी दूबे, तहसीलदार सदर अनिल कुमार पाठक सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आजमगढ़ 19 जनवरी– जिलाधिकारी राजेश कुमार व ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर गौरव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छ भारत मिशन/राज्य वित्त योजनान्तर्गत तहसील सदर आजमगढ़ में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया गया।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा तहसील सदर में सम्पर्क केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। यह सम्पर्क केन्द्र सिंगल विण्डो पर आधारित है।
इस सम्पर्क केन्द्र पर कोई भी व्यक्ति आय, जाति, निवास, हैसियत प्रमाण पत्र, वारिस/निकट संबंधी प्रमाण पत्र, हिस्सा प्रमाण पत्र, निर्विवाद वरासत, राशन कार्ड, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, निराश्रित वृद्धाश्रम, विधवा व दिव्यांग पेंशन आदि योजनाआें के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस अवसर पर तहसीलदार सदर अनिल कुमार पाठक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ शुभनाथ प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आजमगढ़ 19 जनवरी– मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एके मिश्रा ने बताया है कि आगामी 22, 28 तथा 29 जनवरी 2021 को तय कोविड वैक्सीनेशन सत्र में पहले चक्र के छूटे लाभार्थियों को भी टीका लगा करके संतृप्त किया जायेगा, परन्तु आगामी तय सत्रों में जो लोग छूट जायेंगे, उन्हें भारत सरकार के निर्देशानुसार अलग से विशेष सत्र करा करके टीका लगवाया जायेगा। इसलिए सभी लाभार्थी चिकित्साकर्मी अपने तय समय पर ही टीका लगवाने का प्रयास करें।
सीएमओ ने बताया कि 22 जनवरी को होने वाले कोविडशील्ड टीकाकरण सत्र के लिए स्थान आवंटित कर दिया गया है। कुल पंद्रह स्थानों पर 28 टीमें टीकाकरण करेंगी। प्रत्येक सत्र पर सौ लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। इस प्रकार उक्त तिथि में 2800 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन से आच्छादित किया जायेगा। इनमें चार पूर्व चयनित स्थल मेडिकल कालेज चक्रपानपुर, जिला महिला चिकित्सालय, सीएचसी लालगंज और बिलरियागंज है, शेष में मंडलीय जिला चिकित्सालय, सहित उक्त सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पल्हनी, मेंहनगर, महराजगंज, रानी की सराय, मुहम्मदपुर, फूलपुर, अतरौलिया, कोयलसा, सठियांव एवं लाटघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्हित किये गये हैं।

सीएमओ ने बताया कि आगामी सत्रों में होने वाले टीकाकरण में जो लाभार्थी छूट जायेंगे, उनके लिए सरकार द्वारा आगामी दिशा निर्देश मिलने पर ही टीका लगाया जायेगा। इसलिए कोशिश होनी चाहिए कि अपने निर्धारित समय पर ही टीका लगवाने लें, ये निर्णय सभी स्वास्थ्य कर्मियों को स्वयं ही लेना है।आजमगढ़ 19 जनवरी– अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया है कि दिनांक 25 जनवरी 2021 को प्रातः 11ः00 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उक्त निर्देश के क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम कुॅवर सिंह उद्यान आजमगढ़ में आयोजित किया गया है।

आजमगढ़ 19 जनवरी– मा0 राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति, उ0प्र0 रणवेन्द्र प्रताप सिंह, धुन्नी सिंह जी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 20 जनवरी को 10ः00 बजे मा0 मंत्री जी धान क्रय तथा अन्य विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें जनपद के समस्त क्रय एजेंसियों के प्रभारी, आरएफसी, अरएमओ, डिप्टी आरएमओ तथा डीएसओ उपस्थित रहेंगे। उसके बाद मा0 मंत्री जी स्थलीय निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात 16ः00 बजे मा0 मंत्री जी फतेहपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

आजमगढ़ 19 जनवरी– प्रभारी अधिकारी नजारत/विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) रविश कुमार अत्री ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद न्यायालय आजमगढ़ की भूमि पर स्थित पेड़ों की नीलामी मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा गठित नीलामी समिति की उपस्थिति एवं निर्देशन में दिनांक 27 जनवरी 2021 को सायं 5ः00 बजे से जनपद न्यायालय आजमगढ़ के नवीन भवन के हाल आफ जस्टिस में सम्पन्न किया जायेगा। नीलामी से संबंधित विस्तृत सूचना दिनांक 26 जनवरी तक जनपद न्यायालय आजमगढ़ के नजारत अनुभाग से प्राप्त कर सकते हैं अथवा न्यायालय के वेबसाईट district.ecourts.govt.in पर देख सकते हैं।

आजमगढ़ 19 जनवरी– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) राजेश कुमार ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में सम्पन्न होने वाले निर्वाचन की तैयारी किये जाने का निर्देश दिया गया है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 सम्भवतः माह मार्च-अप्रैल 2021 में सम्पन्न कराये जाने है। वर्तमान में जनपद में कुल 2066 मतदान केन्द्र एवं 6328 मतदान स्थल है। आयोग के निर्देशानुसार मतदान स्थलों का रेशनलाईजेशन किया जाना है, जिसके आधार पर जनपद में लगभग 200 मतदान स्थल और बढ़ने की सम्भावना है। निर्वाचन के दौरान सभी मतदान केन्द्रों/स्थलों पर साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जानी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु जनपद में बनाये गये समस्त मतदान केन्द्र/स्थलों पर मतदान से 02 दिन पूर्व पर्याप्त साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायें, साथ ही मतदान कार्मिकों को पीने हेतु 20 लीटर पानी के जार की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਕਲਗੀਧਰ ਸਾਹਿਬ ਤੋਂ ਦਸਮ ਪਿਤਾ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਦੇ ਜਨਮ ਦਿਵਸ ’ਤੇ ਸਜਾਇਆ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ

Tue Jan 19 , 2021
ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਕਲਗੀਧਰ ਸਾਹਿਬ ਤੋਂ ਦਸਮ ਪਿਤਾ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਦੇ ਜਨਮ ਦਿਵਸ ’ਤੇ ਸਜਾਇਆ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ 19 ਜਨਵਰੀ (ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ): ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਦੇ ਨਜ਼ਦੀਕੀ ਪਿੰਡ ਨੂਰਪੁਰ ਸੇਠਾਂ ਵਿਖੇ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਕਲਗੀਧਰ ਤੋਂ ਦਸਮ ਪਿਤਾ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਜੀ ਦੇ ਜਨਮ ਦਿਵਸ ’ਤੇ ਨਗਰ ਸਜਾਇਆ ਗਿਆ। ਜਿਸ ਦੀ […]

You May Like

advertisement