बम्हनीडीह में उद्यमिता जागरूकता, प्रेरणा शिविर संपन्न

जांजगीर-चांपा,16 अगस्त, 2021/जिला ब्यापार एवं उद्योग केन्द्र जांजगीर के तत्वावधान में गत दिवस जनपद सभाकक्ष में उद्यमिता जागरूकता एवं प्रेरणा शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में  श्री संतोष कुमार शुक्ला, अध्यक्ष, ग्रामीण विकास कल्याण समिति द्वारा शिविर की रूपरेखा एवं कार्यक्रम के बारे में  जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर   विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु सभी जनपद पंचायतों को विभाग एवं बैंक शाखाओं द्वारा उद्यमिता जागरूकता एवं प्रेरणा शिविर का आयोजन  कर विकासखण्ड के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन एवं जानकारी प्रदान किया जा रहा है।श्री अमिताभ मुखर्जी, प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, चांपा द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक श्री ऊचदानी जी द्वारा बैंक प्रणाली एवं ऋण कैसे प्राप्त करे के विषय में जानकारी प्रदान की गई। वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता श्री जायसवाल जी द्वारा उपस्थित आवेदकों को वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान की गई। लीड बैंक अधिकारी श्री पी. डेहरी जी द्वारा शासकीय विभागीय योजनाओं  एवं बैंकों की विभागीय योजनाओं में भूमिका के संबंध में मार्गदर्शन उपस्थित आवेदकों को दी गई । उन्होंने मोबाईल में लुभावने मैसेंज जैसे लाटरी लगी हैं इनाम मिला है, आपका कार्ड अपडेट करना है, इन फाड मैसेंज से बचने जानकारी दी। संतोष शुक्ला जी द्वारा उपस्थित आवेदकों को उद्यम स्थापना के विभिन्न चरणों को विस्तार में बताया गया सफल उद्यमी बनने के गुणों के संबंध में एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनाया जाता है उद्यम स्थापना में प्रोजेक्ट रिपोर्ट का क्या महत्व है, से अवगत कराया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष  जनपद पंचायत, बम्हनीडीह के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुबेर उरेठी द्वारा उपस्थित आवेदकों को विभागीय योजना का लाभ लेने एवं विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर तथा परियोजना के संबंध में पूरी तैयारी करके उद्यम की स्थापना करने का मार्गदर्शन किया गया।  उन्होंने बैंकों में समस्या होने पर उनसे संपर्क करने की बात कही ताकि समस्या का निराकरण किया जा सकें।
कार्याक्रम में उपस्थित अतिथियों, आवेदकों का आभार प्रदर्शन  अमिताभ मुखर्जी, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र चांपा द्वारा किया गया । शिविर में उपस्थित कुछ आवेदकों द्वारा प्रश्न भी पूछे गये जिनका उत्तर बैंक अधिकारी द्वारा प्रदान  गया है। 

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत 17 अगस्त को जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

Mon Aug 16 , 2021
 जांजगीर-चांपा, 16 अगस्त, 2021/  छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 17 अगस्त को जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डाँ महंत के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 17 अगस्त को दोपहर 12:15 बजे कोरबा से प्रस्थान कर 1:45 बजे नगर पालिका सक्ती पहुंचेंगे। सक्ती के बस […]

You May Like

advertisement