उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 14 से 20 दिसंबर तक

जांजगीर-चांपा, 09 दिसंबर, 2021/ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, चांपा द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत बैंकों से ऋण स्वीकृति प्राप्त प्रकरणों के हितग्राहियों हेतु 07 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 14 से 20 दिसंबर 2021 तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में किया जा रहा है।
जिन हितग्राहियों का ऋण प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। उन्हें ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यम स्थापना के विभिन्न चरणों की जानकारी परियोजना प्रतिवेदन (प्रोजेक्ट रिपोर्ट) की समीक्षा व्यवसाय प्रबंधन लेखा वही तैयार करना सफल उद्यमी कैसे बने प्रभावी सम्प्रेषण कला कैसे विकसित करें, समय प्रबंधन का महत्व वित्तीय साक्षरता संबंधी जानकारी प्रदान की जायेगी। जिन हितग्राहियों का ऋण प्रकरण इस योजना के अंतर्गत बैंकों को प्रेषित किया गया है वे बैंकों से ऋण प्रकरण स्वीकृति कराकर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों से अनुरोध किया है कि लंबित प्रकरणों में शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान करने का कष्ट करें ताकि उन्हें प्रशिक्षण दिया जा सके।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा जिला स्तरीय परामर्शदात्री/पुनर्वीक्षा समिति की बैठक में सभी बैंकों को सभी विभागीय योजनाओं की स्वीकृति 15 दिसंबर तक शत प्रतिशत तथा 31 दिसंबर तक स्वीकृत प्रकरणों में शत प्रतिशत वितरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मीडिया प्रजातंत्र के सजग प्रहरी - विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत बाराद्वार में प्रेस क्लब भवन के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा, जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं विशिष्ट सम्मान समारोह संपन्न

Thu Dec 9 , 2021
जांजगीर-चांपा, 9 दिसंबर, 2021 / विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज प्रेस क्लब बाराद्वार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं विशिष्ट सेवा सम्मान समारोह के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के आसंदी से कहा कि मीडिया प्रतिनिधियों की भूमिका प्रजातंत्र के सजग प्रहरी की है। डॉ महंत ने […]

You May Like

advertisement