पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी : डॉ. संजीव कुमारी

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

करनाल 9 फरवरी :- आज माता सुन्दरी खालसा गर्ल्स निसिंग करनाल अधीन शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब के इको क्लब की ओर से संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. सतवंत कौर मान की अध्यक्षता में “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. संजीव कुमारी रही । जोकि पर्यावरण कार्यकर्ता है। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें नेचुरल रिसोर्सेस को नियंत्रित करने की आवश्कता है। हमें संसाधनों का उपयोग सोच समझ कर करना चाहिए और इस प्रकार करना चाहिए की ये आने वाली पीढ़ी को भी प्राप्त हो सके संसाधनों को बचाने के लिए हम इनके कम उपयोग पर बल देना चाहिए । पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए हमें अपने व्यक्तिगत तौर काम करना चाहिए हमे अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए साथ ही लोगो को भी पेड़ काटने के दुष्परिणाम से अवगत करवाना चाहिए ।प्लास्टिक और पॉलीथीन का कम से कम उपयोग करने पर बल देना चाहिए। क्लोरोफ्लोरो कार्बन को नियंत्रित करने हेतू हमें ए सी और फ्रिज का कम उपयोग करना चाहिए । एल्यूमीनियम फाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए यह हमारे दिमाग पर हानिकारक प्रभाव डालता है । ग्रीनहाउस प्रभाव को रोकने के लिए डेफोरेस्टेशन को रोकना जरूरी हैं । ओजोन डिप्लेशन को रोकने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करे कार का प्रयोग कम करे । आज मानव मानसिक स्वास्थ्य को भी खोता जा रहा है जिसका मुख्य कारण हैं सामाजिक असमानता जो धार्मिक या जाति आदि कई आधार पर हो सकती है, हो सके तो इससे बचे या इसे सुधारने का प्रयास करे। इस मौके पर प्रिंसिपल मैम ने कहा कि धरती पर जीवन के लालन पालन के लिए पर्यावरण प्रकृति का उपहार है। वह प्रत्येक तत्व जिसका उपयोग हम जीवित रहने के लिए करते हैं वह सभी पर्यावरण के अन्तर्गत आते हैं जैसे – हवा, पानी प्रकाश, भूमि, पेड़, जंगल और अन्य प्राकृतिक तत्व हमारा पर्यावरण धरती पर स्वस्थ जीवन को अस्तित्व में रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम की संयोजिका प्रवक्ता अरुणा धीमान रही। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़े रहने का आवाहन किया । छात्राओं ने भी इस वार्ता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । छात्रा नेहा शर्मा, अंजली , मोनिया और अन्य ने इस विस्तृत व्याख्यान में प्रश्न श्रृंखला का माहौल बनाकर इसे और भी ज्यादा शिक्षाप्रद बना दिया । प्रवक्ता जसदीप कौर और अमृतपाल कौर सहित 100 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 78 विद्यार्थी आईसीआईसीआई बैंक में चयनित

Thu Feb 10 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई। कुरुक्षेत्र, 9 फरवरी :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण, इंटर्नशिप और रोजगार केन्द्र के सौजन्य से आयोजित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शिविर में विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और प्रबंधन अध्ययन संस्थान के 78 विद्यार्थियों का चयन […]

You May Like

advertisement