विद्यार्थियों में भारत की अमूल्य संस्कृति की सूझबूझ बढ़े, इस हेतु निबंध प्रतियोगिता : डॉ. रामेन्द्र सिंह

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

अखिल भारतीय छात्र निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित।
विद्या भारती द्वारा कोविड काल में भी निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन।
देशभर के विभिन्न राज्यों में 28 लाख 15 हजार 202 विद्यार्थियों में से 129 निबन्ध चयनित।

कुरुक्षेत्र, 16 अप्रैल : विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा देशभर में आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय छात्र निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान के निदेशक डॉ. रामेन्द्र सिंह ने बताया कि भारत के सभी राज्यों में अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी विजेता भैया-बहिनों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य को सम्पन्न कराने में विद्या भारती के देशभर के चलने वाले विद्यालयों के 28,15,202 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके लिए देशभर के संस्कृति बोध परियोजना के प्रांत एवं क्षेत्र संयोजक तथा प्रधानाचार्यों ने अथक परिश्रम करके इस महत्वपूर्ण कार्य को सम्पन्न कराया। डॉ. रामेन्द्र सिंह ने बताया कि सत्र 2021-22 में शिशु वर्ग में ‘प्रातःकाल उठि के रघुनाथा। (ब्रह्ममुहूर्त का महत्व)’, बाल वर्ग में ‘मित्रक दुःख रज मेरु समाना। (मित्रता निभाना)’, किशोर वर्ग में ‘नारिधर्म कछु ब्याज बखानी। (भारतीय संस्कृति में नारी धर्म)’, तरुण वर्ग मेें (भय बिनु होइ न प्रीति। (भय के बिना प्रीति नहीं होती। कथन की विवेचना)’ विषयों पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता हिन्दी माध्यम के अतिरिक्त असमिया, उडि़या, तेलगु एवं गुजराती भाषा में भी आयोजित की गई। देशभर की 38 प्रान्तीय समितियों से प्राप्त श्रेष्ठ निबन्धों में से समितिनुसार एवं वर्गानुसार 129 प्रथम आने वाले निबन्धों का चयन किया गया, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप सद्साहित्य एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। डॉ. रामेन्द्र सिंह ने बताया कि भारतीय शिक्षा समिति जम्मू कश्मीर से शिशु वर्ग में रिद्धम शर्मा, बाल वर्ग में आस्था कोतवाल एवं किशोर वर्ग में सिमरन शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। हिमाचल शिक्षा समिति से शिशु वर्ग में अपूर्व, बाल वर्ग में आयुष शर्मा, किशोर वर्ग में वंशिका बरशेटका एवं तरुण वर्ग में समित प्रथम रहे। हिन्दू शिक्षा समिति, हरियाणा से शिशु वर्ग में नीतू, बाल वर्ग में पलक बाल्याण, किशोर वर्ग में नैन्सी एवं तरुण वर्ग में जागृति शर्मा प्रथम रहे। ग्रामीण शिक्षा विकास समिति, हरियाणा से शिशु वर्ग में दिव्या, बाल वर्ग में पुनर्वा, किशोर वर्ग में वंशिका एवं तरुण वर्ग में सानिया प्रथम रहे।
भारतीय शिक्षा समिति पश्चिम उ.प्र से बाल वर्ग में झलक बाजपेई, किशोर वर्ग में देवेश शर्मा, तरुण वर्ग में आदित्य सैनी प्रथम रहे। जन शिक्षा समिति पश्चिम उ.प्र. से शिशु वर्ग में तोषिका शर्मा, बाल वर्ग में नेहा, किशोर वर्ग में अनिकेत कुमार एवं तरुण वर्ग में नेहा प्रथम रहे। शिक्षा शिक्षा समिति प.उ.प्र. से शिशु वर्ग में छवि, किशोर वर्ग में यशवर्द्धन प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश से बाल वर्ग में रोनित, किशोर वर्ग में अंकित कुमार सैनी एवं तरुण वर्ग में ईशांत सैनी प्रथम रहे। जन शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश से शिशु वर्ग में पंकज मौर्य, बाल वर्ग में वैभव यादव एवं किशोर वर्ग में विपिन कुमार प्रथम रहे। शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश से शिशु वर्ग में गौतम गंगवार, बाल वर्ग में आर्यन वर्मा प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखण्ड से बाल वर्ग में अनुष्का कठैत, किशोर वर्ग में ऋषभ तोपवाल, तरुण वर्ग में भारती पंवार प्रथम रहे। जन शिक्षा समिति उत्तराखण्ड से शिशु वर्ग में कनक, बाल वर्ग में प्रियंका विश्वकर्मा प्रथम रहे। शिक्षा शिक्षा समिति उत्तराखण्ड से शिशु वर्ग में नैना एवं बाल वर्ग में महिमा रावत प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उ.प्र. से शिशु, बाल, किशोर, तरुण वर्ग में क्रमशः आज्ञा उपाध्याय, पायल सिंह, खुशबू कुशवाहा एवं सौम्या तिवारी प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति उ.प्र. से शिशु, बाल, किशोर, तरुण वर्ग में क्रमशः अविका शर्मा, शुभकृत शुक्ला, अनिकेत पांडेय, प्रज्ञा प्रजापति प्रथम रहे। जन शि.समिति अवध से शिशु, बाल, किशोर, तरुण वर्ग में क्रमशः सारिका रावत, जानवी शुक्ला, वैशाली यादव, नमन कुमार प्रथम रहे। शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रदेश से शिशु, बाल, किशोर, तरुण वर्ग में क्रमशः हर्ष मिश्रा, श्रेयशी सिंह, अंकिता शर्मा एवं कुलदीप कुमार प्रथम रहे। जन शिक्षा समिति काशी से शिशु, बाल, किशोर, तरुण वर्ग में क्रमशः काव्य विश्वकर्मा, शिवानी, शिवांश दीक्षित एवं अंशु मिश्रा प्रथम रहे। भारतीय श्री विद्या परिषद उ.प्र. से बाल, किशोर, तरुण वर्ग में क्रमशः तनिष्का गहलौत, रिया चकमा, मेघा चंदेल प्रथम रहे।
भारती शिक्षा समिति बिहार से शिशु, बाल, किशोर, तरुण वर्ग में क्रमशः राज नंदनी, कृतिका यादव, विवेक कुमार, गायत्री कुमारी प्रथम रहे। विद्या विकास समिति झारखण्ड से शिशु, बाल, किशोर, तरुण वर्ग में क्रमशः गायत्री साहू, सलोनी कुमारी, रानू प्रजापत, खुशबू कुमारी प्रथम रहे।
विद्या भारती संस्थान जयपुर से शिशु, बाल, किशोर वर्ग में क्रमशः जिविका जैन, तनु कंवर एवं कामना वैष्णव प्रथम रहे। विद्या भारती संस्थान जोधपुर से शिशु, बाल, किशोर, तरुण वर्ग में क्रमशः कुशिका, वरुण वैष्णव, रोहित पालीवाल, कमलेश प्रथम रहे। विद्या भारती संस्थान चित्तौड़ से शिशु, बाल, किशोर वर्ग में क्रमशः महिमा कटारिया, प्रभव दवे, साक्षी कुंवर चौहान प्रथम रहे।
सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान म.प्र. से शिशु, बाल, किशोर, तरुण वर्ग में क्रमशः यशपाल सिंह यादव, खुशी तिवारी, प्राची मंगल, भव्य पांडेय प्रथम रहे। सरस्वती शिक्षा परिषद म.प्र. से शिशु, बाल, किशोर, तरुण वर्ग में क्रमशः कृपा बरोठिया, वैशाली पटेल, रितिका चौहान, दीप्ति मिश्रा प्रथम रहे। ग्राम भारती शिक्षा समिति म.प्र. से शिशु, बाल, किशोर, तरुण वर्ग में क्रमशः दिपाली बामने, प्रदुम अहिरवार, दीक्षा राय, सपना सिंघल प्रथम रहे। सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति छत्तीसगढ़ से शिशु, बाल, किशोर, तरुण वर्ग में क्रमशः प्राची काछी, श्रद्धा तिवारी, काजल निषाद, ममता कुर्रे प्रथम, सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ से शिशु, बाल, किशोर, तरुण वर्ग में क्रमशः अखिल सिंह, पौरवी देवांगन, प्राची मेहरा, दुर्गेशनंदनी आदित्य प्रथम, सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा से शिशु, बाल, किशोर, तरुण वर्ग में क्रमशः माधव जोशी, सुष्मिता भाटी, चंचल चौहान, मिताली सेन प्रथम, ग्राम भारती शिक्षा समिति मालवा से शिशु, बाल, किशोर वर्ग में क्रमशः अंशीका तिरोले, प्रांजल महाजन, दीपिका पाटीदार प्रथम रहे। इसी प्रकार शिक्षा विकास समिति ओडिशा, शिशु शिक्षा समिति असम, विद्या भारती गुजरात, विद्या भारती आन्ध्र प्रदेश, भारतीय विद्या केंद्रम विशाखापटनम, विद्या भारती संस्थान, तमिलनाडु, विवेकानंद विद्या विकास परिषद दक्षिण बंगाल का भी परिणाम घोषित किया गया।
डॉ. रामेन्द्र सिंह।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 131 वी जयंती

Sat Apr 16 , 2022
जांजगीर- चांपा 14/04/2022/ ग्राम बनारी मे सूर्यवंशी समाज मे संविधान निर्माता, स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री और समाज सुधारक भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 131 वी जयंती मनाया गया जिसमे सूर्यवंशी समाज के अध्यक्ष श्री सुभाष कुमार सूर्यवंशी जी ने फूल माला अर्पित करके […]

You May Like

Breaking News

advertisement