फिऱोज़पुर छावनी में स्थित श्री राम बाग वृद्ध सेवा आश्रम में गुरुकुल वैदिक विद्यालय की स्थापना

फिरोज़पुर, 07अगस्त(): फिऱोज़पुर छावनी में स्थित श्री राम बाग वृद्ध सेवा आश्रम में गुरुकुल वैदिक विद्यालय की स्थापना की गई। जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष श्री हरीश गोयल ने बताया कि प्राचीन भारत की ऋषि परपरां तथा सनातन संस्कृति की रक्षा तथा प्रचार प्रसार हेतू श्री राम बाग कमेटी अपने इतिहास एंव विरासत प्रथा रामबाग प्रांगण में हमेशा से विद्यमान साधू संतो की तरगो से प्रेरणा लेकर माननीय श्री हरी शंकर केन्द्रीय मठ मंदिर एंव वेद विद्यालय (विश्व हिंदू परिषद) वालों के मार्ग दर्शन मे गुरूकुल वैदिक विद्यालय की स्थापना का सुखद निर्णय लिया, जिसका आज साधू संतो एवं विद्वान जनों की सानिध्य मे शुभ मूर्हरत में सम्पूर्ण विधि विधान, पूजन एवं यज्ञ उपरांत उद्धाघन संम्पन हुआ। अध्यक्ष श्री हरीश गोयल ने बताया कि इस गुरुकुल में तकरीबन 50 बच्चों को आचार्य श्री दिवाकर शुक्ला प्रयागराज वालो के निर्देशन में वेद शास्त्रों का पठन पाठन कराया जावेगा इसके अतिरिक उन्हें व्यवहारिक ज्ञान हेतू अन्य विषय यानि संस्कृत इंगलिश हिसाब तथा कम्पयूटर शिक्षा भी पढ़ाई जाएगी। उनके रहने का भी प्रंबध आश्रम में निशुल्क किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस प्रोग्राम में आश्रम के कुशल संचालन हेतू सहयोग तथा मार्ग दर्शन एंव आशीर्वचन हेतू साध्वी ड़ा अमृता दीदी अध्यक्ष ब्रहुमर्षि शिक्षण सस्ंथान विराटनगर पिंजौर, स्वामी डा. वागीश स्वरूप ब्रहमचारी अध्यक्ष विश्व जागृति फाऊंडेशन वाराणशी, सुभाष गुप्ता अध्यक्ष विहिप पंजाब तथा आचार्य विपिन शर्मा जम्मू से विशेष रूप से पधारे, जिनका प्रबंधक कमेटी तथा समारोह में उपस्थित जनसमूह ने अभिवादन किया । उपस्थित संगत में उनके आशीर्वचन का आनन्द लिया। इस आश्रम के निमित निर्माणाधीन भवन के अवलोकन तथा प्रोतिभोज उपरांत समारोह सम्पन्न हुआ। इस मौके पर धर्मपाल बांसल, शेलेन्द्र कुमार, सचिन नारंग, हरि राम ख़िदड़ी, नरेश जैन, नरेश गोयल, मोहन जैन, सूरज मेहता, अशोक गुप्ता, पँवन कांशल आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement