आपके द्वारा की गई एक छोटी सी सेवा भी किसी की जान बचा सकती है।

आपके द्वारा की गई एक छोटी सी सेवा भी किसी की जान बचा सकती है।
रुद्रपुर: आज जहां एक तरफ लोग मे करोना संक्रमण को लेकर भय का माहौल है। लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। ऑकसिमीटर नहीं मिल पा रहे। दवाईया उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उसी को देखते हुए आज रुद्रपुर शहर के छाबड़ा परिवार द्वारा स्वर्गीय जितेन्द्र छाबड़ा जी पत्नी श्रीमती मीना छाबड़ा जी और उनके पुत्र यश छाबड़ा जी ने करोना के खिलाफ वयपार मंडल की मुहिम की सराहना करते हुए आपने वयपार मंडल को 05 पी पी किट, 200 डिसपोजल मासक,12 सैनेटाईजर की छोटी बाॅटल और 20 पेटी पानी की पेटी समर्पित किया है। इस मौके पर श्री राजेन्द्र छाबड़ा जी ने भी 20 पेटी पानी अपनी तरफ से प्रदान की गई। हम श्रीमती मीना छाबड़ा जी और उनके पुत्र यश छाबड़ा जी व राजेन्द्र छाबड़ा जी का आभार वयक्त करते हैं। और जो सामान हमको समाज से मिल रहा है। वो हम सभी समान समाज को समर्पित कर रहे हैं। तो आइये हम सब मिलकर एक दूसरे का सहयोग करें। आप से निवेदन है कि अगर किसी भी विपदा में हमारी जरूरत पडे तो हम आप के साथ है। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना कर्फ्यू के दौरान जाने क्या रहेगा प्रतिबंधित

Wed May 12 , 2021
* विवेक जायसवाल की रिपोर्टआजमगढ़ 12 मई– जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने कहा कि पूर्व से लागू आंशिक कफ्र्यू को दिनांक 17 मई 2021 की प्रातः 7ः00 बजे तक लागू रखे जाने का निर्णय लिया गया है। तद्नुसार जनपद आजमगढ़ में दिनॉक 10 मई 2021 की प्रातः 7.00 बजे तक […]

You May Like

Breaking News

advertisement