बरेली: 77 लाख रुपये का बजट मिलने के बाद भी सड़क बदहाल, वाहन चालक हो रहे घायल

77 लाख रुपये का बजट मिलने के बाद भी सड़क बदहाल, वाहन चालक हो रहे घायल

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में कस्बा फतेहगंज पश्चिमी की सड़क कई वर्षों से बदहाल। शासन 77 लाख रुपये का बजट मिलने के बाद भी नहीं हो रहा निर्माण। कस्बे की 2 किलोमीटर सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे। लोगों का चलना हुआ मुश्किल, वाहन चालक हो रहे घायल। मीरगंज विधायक डॉ डीसी के कहने और अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के युवा जिला अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के द्वारा कई मंत्रियों से मिलने के बाद भी नहीं हो रहा सड़क का निर्माण।
जानकारी के अनुसार पश्चिमी (नेशनल हाईवे) राष्ट्रीय राजमार्ग से कस्बा फतेहगंज पश्चिमी को जाने वाली दो किलोमीटर सड़क सन 2015 में बनने के बाद कई वर्षों से बदहाल है। सड़क निर्माण को लेकर युवा अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के जिला अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत दर्जनों मंत्रियों से मिलकर 2 वर्ष से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने भी कई बार मुख्यमंत्री से मिलकर सड़क निर्माण का प्रस्ताव दिया था। मगर एनएचआई व पीडब्ल्यूडी बीच में फंसी फतेहगंज पश्चिमी की दो किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए सड़क को एनएचआई से लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश को ट्रांसफर करने में सात वर्ष लग गए। वहीं सड़क जर्जर होने से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर एनएचआई ने अगस्त 2021 को सड़क लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दी। 17 अगस्त 2021 को ही तत्कालीन मुख्य अभियंता एम निसार के नेतृत्व में 2 घंटे में ही एस्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया गया। धनराशि जारी करने में 1 वर्ष गुजर गया। 11 नवंबर सन 2022 को शासन ने 77 लाख रुपये सड़क निर्माण के जारी होने के बाद कोहरे के कारण निर्माण रुक गया। विभाग ने ठंड में निर्माण न कराने की असमर्थता जताई। मामले को फिर मुख्यमंत्री कार्यालय तक लिखा पढ़ी कर भेजा गया। जिस पर 14 फरवरी को अधिशासी अभियंता नारायण सिंह ने शासन को पत्र जारी कर अवगत कराया कि सड़क निर्माण की समस्त प्रक्रिया पूर्ण हो गई हैं व अनुबंध भी गठन हो चुका है। मगर सर्दी का मौसम खत्म होने के बाद भी सड़क निर्माण शुरू नहीं हो रहा है। ठेकेदार पर विभाग की मेहरबानी से इतने काम है कि वो वर्षों से टूटी मात्र दो किलोमीटर निर्माण को आए दिन कोई ना कोई समस्या जताकर निर्माण प्रक्रिया शुरू नहीं कर रहा है। इससे जनता में काफी रोष व्याप्त है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: बैनर पर पीएम और सीएम के साथ स्मैक तस्कर की तस्वीर देख भाजपा के पदाधिकारियों ने की शिकायत

Fri Mar 24 , 2023
बैनर पर पीएम और सीएम के साथ स्मैक तस्कर की तस्वीर देख भाजपा के पदाधिकारियों ने की शिकायत दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में प्रधानमंत्री के नाम बने संगठन का पदाधिकारी भी बन बैठा गैंगस्टर। बैनर पर पीएम और सीएम के साथ स्मैक तस्कर की तस्वीर देख भारतीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement