मेहनगर आजमगढ़ स्थानीय तहसील के तहसीलदार धन उगाई और भ्रष्टाचार में लिप्त होने के बाबत भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के नेतृत्व में दिनांक 11/ 4 /2024 को प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग ज्ञापन के माध्यम से किया था ।और विवादित इंचार्ज सुबास राम कानूनगो को बर्खास्त करने की मांग की गई थी सुभाष राम कानूनगो खजुरा गांव में जाकर बिना सरहद के एक मेढ से ही पैमाइश करके दो पक्षों के बीच देवरिया जिला जैसी कांड की बुनियाद रच दी थी। जिसे लेकर किसान मोर्चा कार्यकर्ता ने इन भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों को बर्खास्त करने की मांग की थी । इस मांग में पूर्व रिटायरमेंट लेखपाल द्वारा पोखरी पोखरा पर कब्जा करके बयाला भूसौला घर बनाकर कब्जा किए हैं और परिषद विद्यालय की जमीन पर कब्जा करके ट्यूबेल व खेती कर रहे हैं जिस पर से कब्जा हटाने की मांग की गई थी परंतु आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई । किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गोरखपुर क्षेत्र अशोक सिंह ने उक्त समस्या की ओर उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ जी का ध्यान आकर्षित किया गया है। और मांग की गई है। कि यदि एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं की गई तो भाजपा किसान मोर्चा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
You May Like
-
5 months ago
रूड़की: हरदा ने घर घर जाकर वोट मांगे,