ब्रेकिंग न्यूज: सूबे में कोविड कर्फ्यू के बाद भी हालात खराब, आज भी 118 लोगो की जान गई। वही 7120 नए मामले सामने आए

ब्रेकिंग न्यूज: सूबे में कोविड कर्फ्यू के बाद भी हालात खराब, आज भी 118 लोगो की जान गई। वही 7120 नए मामले सामने आए,
वी वी न्यूज

उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 को नियंत्रण में लाने के लिए सरकार ने 11 मई से 18 मई के बीच सख्त कोविड-19 लागू किया है दुकान है सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक के बीच में ही खुल रही है ऐसे में इस संक्रमण के फैलते प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकार पूरे कदम उठा रही है लेकिन स्थिति अभी भी नियंत्रित नहीं हो पाई है अस्पतालों में आज भी इलाज के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है मंगलवार को भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलिटिन में हालात नियंत्रण में नहीं दिखाई दिए।

उत्तराखंड में आज 4933 लोगों ने कोरोना को हराकर अस्पताल से घर वापसी की इसके अलावा राज्य में 7120 नए संक्रमित मामले आए हैं और पिछले 24 घंटे में राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 118 लोगों की मौत हो गई है अब राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 76500 हो गई है जबकि राज्य में कुल आंकड़ा 256934 हो गया है जबकि अब तक राज्य में 4014 लोगों की मौत हो चुकी है अभी 24977 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

मंगलवार को अल्मोड़ा में 302 बागेश्वर में 24 चमोली में 155 चंपावत में 80 देहरादून में 2201 हरिद्वार में 649 नैनीताल में 1152 पौड़ी गढ़वाल में 319 पिथौरागढ़ में 165 रुद्रप्रयाग में 368 टिहरी गढ़वाल में 296 उधम सिंह नगर में 813 और उत्तरकाशी में 586 मामले सामने आए हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़।घर पर ही मनायी जाएगी परशुराम जयंती

Tue May 11 , 2021
घर पर ही मनायी जाएगी परशुराम जयंती आजमगढ़/ ब्रजेश नन्दन पाण्डेयमहामंत्री,ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद, आजमगढ़ ने बताया की ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के प्रमुख पदाधिकारियों से दूरभाष पर किये वार्ता के अनुसार सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि कोरोना महामारी के संक्रमण की भयावहता एवं लॉक डाउन के नियमो को […]

You May Like

advertisement