जालौन:गांवो मे भी सप्लाई बार बार जाने से गांववासी बुरी तरह आहत

बिजली की बार बार कटौती होने से नगर बासी परेशान

कोंच(जालौन) कोंच नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में इस समय भीषण तेज लू लपट वाली गर्मी पड़ रही है इस भीषण गर्मी पड़ने के साथ हर आदमी गर्मी से तो परेशान है ही ऊपर से बिजली कि सप्लाई बार बार आने जाने से लोग बुरी तरह से परेशान है और इस बिजली की जल्दी जल्दी कटौती से परेशान ओर आहत नज़र आ रहे है इस भीषण गर्मी में मौसम इतना गर्म है कि मानो आसमान से आग बरस रही हो इसी गर्मी का असर है कि घरो के कमरे तक इतने गर्म हो गये है कि घर मे रहना बैठना मुश्किल हो रहा है ऊपर से बिजली की सप्लाई लोगो को कोढ़ में खाज साबित हो रही है सही समय पर सप्लाइ न होने से घरो के दिन में तो मजबूरी बश समय काट लेते लेकिन रात में जब सोने का समय होता है तब बिजली की सप्लाई बार बार जाने से लोगो की नींद हराम हो जाती है और लोग सही समय पर सो नही पाते है जिसकारण से पूरी नींद न लेने का कारण लोगो मे चिड़चिड़ापन गुस्सा आना यहां तक कि ब्लड प्रेशर बढ़ने के साथ ह्रदय रोग सम्बंधित बीमारी होने की सम्भवनाये हो जाती है सबसे खराब स्थिति घर के महिलाओं और बूढ़े लोगो की हो रही है जो गर्मी में पसीने पसीने बोछते बोछते परेशान है नगर क्षेत्र में इस बिजली की खराब हो रही व्यवस्था को लेकर नागरिकों में भारी गुस्सा व्याप्त है वही गांवो में भी लोग इस बिजली की बार बार आंख मिचौली से बुरी तरह आहत है अब में लगे पंखे कूलर तक सब बेकार साबित हो रहे है गांव के लोगो मे इस सप्लाई को लेकर भारी नाराजगी देखने को मिली है इस सम्बंध में समाज वादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द सिंह निरजंन राजू चमरसेना ने जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन और अधिशाषी अभियन्ता मनोज कुमार से जल्द जनहित में इस समस्या के निस्तारण कर खराब होती जा रही विद्युत व्यवस्था को लेकर कार्यवाही की मांग की है🎤🎤रिपोर्ट अविनाश शाण्डिल्य कोंच

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड:जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास गिरफ्तार फर्जी हाई स्कूल व प्रमाण पत्रों को लेकर जिला पंचायत चुनाव लड़ा था

Thu Jun 10 , 2021
साल 2019 में फर्जी हाई स्कूल की मार्कशीट व प्रमाण पत्रों को लगाकर जिला पंचायत का चुनाव लड़ा था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी के घर दबिश देकर किया गिरफ्ताररुद्रपुर: फर्जी हाई स्कूल की मार्कशीट सहित अन्य जाली दस्तावेजों के आधार पर जिला पंचायत ऊधम शसिंह नगर से त्रिनाथ विश्वास […]

You May Like

advertisement