बिहार:संगीत व नृत्य में भी आज युवा बना रहे है अपना कैरियर

संगीत व नृत्य में भी आज युवा बना रहे है अपना कैरियर।

फोटो न 3

कैप्शन ,एकेडमी के उद्घाटन पर युवाओं को संबोधित करते अयान 

अररिया
पहले युवा वर्ग शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर तलाश करते थे।उसके बाद धीरे धीरे खेल में भी युवाओं ने अपना कैरियर तलाश कर सफलता प्राप्त की। इन तमाम चीजों के बाद आज युवा वर्ग संगीत और नृत्य की दुनिया में भी अपना कैरियर बनाकर सफलता का परचम लहरा रहे हैं।अगर सच्ची मेहनत और लगन के साथ काम किया जाए तो गीत संगीत और नृत्य की दुनिया में भी सफलता प्राप्त कर बेहतर जीवन व्यतीत कर सकते हैं। गीत संगीत और नृत्य को बढ़ावा देने के मकसद से शुक्रवार को आश्रम मुहल्लाह वार्ड नंबर तेईस अररिया में ए आर म्यूजिक और डांस एकेडमी का उद्घाटन किया गया । जिसका उद्घाटन फीता काटकर बसीर अहमद ,तंजील अहमद,सदाकत, रजी अनवर एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।मौके पर एकेडमी के निदेशक अयान अहमद,मासूम रेजा,विजय चौहान और कुणाल झा ने बताया की यहां मुख्य रूप से क्लासिकल म्यूजिक एवं नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही बॉलीवुड फ्री स्टाइल ,पॉपिंग हिप हॉप ,सालसा , बि बोइंग ,अर्बन आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।अयान अहमद ने बताया की यहां भी युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नही है। जरूरत है उन्हे अवसर प्रदान करने की,
अगर सही से उनका मार्गदर्शन किया जाए तो निश्चित रूप से वो अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: महिलाओं व बच्चों की बेहतर स्वास्थ जांच को टेलीमेडिसीन केंद्र की हुई शुरुआत

Fri Apr 1 , 2022
महिलाओं व बच्चों की बेहतर स्वास्थ जांच को टेलीमेडिसीन केंद्र की हुई शुरुआत पिरामल फाउंडेशन द्वारा बरारी व कोढ़ा स्वास्थ्य केंद्र में शुरू किया गया विशेष कैम्प रांची से विशेष चिकित्सकों द्वारा दिया जाएगा मेडिकल परामर्श लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उपयोगी कदम है टेलीमेडिसीन सेवा […]

You May Like

Breaking News

advertisement