प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को जनहित में रक्तदान करना चाहिए : पासवान

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

युवा भारत-युवा साथ ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित।

कुरूक्षेत्र, 25 दिसंबर : समाजसेवी संस्था युवा भारत-युवा साथ ट्रस्ट द्वारा पिपली रोड स्थित एक निजी होटल में शनिवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष नवदीप कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में नशामुक्त समाज – अभियान कौशल का ट्रस्ट के प्रदेश संयोजक संतोष पासवान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान समाजसेवी भीम कौशिक, मोहित खोखर, सुनील चहल, गगन चंडोक, अमरदीप खालसा, हरजीत सिंह, हितेश जाखड़, संजीव मैहता और अशोक वर्मा आदि विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम आयोजक ऋषभ रावल, राष्ट्रीय अध्यक्ष पुनीत शांडिल्य और मुरली शर्मा ने टीम सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया।इस शिविर में कुरूक्षेत्र ब्लड बैंक टीम द्वारा 100 युनिट रक्त एकत्र किया गया। मुख्यातिथि संतोष पासवान ने कहा कि रक्तदान सच्ची मानवता की सेवा है क्योंकि रक्त को दान तो किया जा सकता है, लेकिन इसे बनाया नहीं जा सकता।प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को जनहित में रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से किसी भी प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक परेशानी भी नहीं होती है। सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को रक्त की आवश्यकता पड़ती रहती है।उन्होंने लोगों से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की। सभी रक्तदानीयों को प्रमाण पत्र प्रदान करके सहयोगीयों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नीलकंठ शर्मा, शिवम पासवान, जितेंद्र पांचाल, आकाश चौहान और अजय पासवान सहित अन्य सहयोगी शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई श्रद्धांजलि

Sat Dec 25 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरूक्षेत्र, 25 दिसंबर : आज भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उमाशंकर के यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी, महामंत्री सुशील राणा, जिला विस्तारक नरेंद्र डाबला, मीडिया प्रभारी विनीत कवातरा, […]

You May Like

Breaking News

advertisement