उत्तराखंड: थानों में शिकायती पत्र देने वाले हर फरयादी को मिलेगी रिसीविंग,डीजीपी अशोक कुमार

उत्तराखंड: थानों में शिकायती पत्र देने वाले हर फरयादी को मिलेगी रिसीविंग,डीजीपी अशोक कुमार
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

देहरादून : अब हर थाने में न केवल शिकायतकर्ता की समस्या सुना जाएगा बल्कि शिकायत पत्र रिसीव कर उन्हें रिसीविंग भी मिलेगी।
अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने प्रार्थना पत्र रिसीविंग की पद्धति को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए सभी जनपद प्रभारियों को प्रत्येक थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क को यह जिम्मेदारी देने हेतु निर्देशित किया है।
महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त कर्मी न केवल थाने में आने वाले हर आगंतुक, शिकायतकर्ता, पीड़ित को अटेंड करेंगे बल्की उनसे प्रार्थना पत्र रिसीव कर उन्हें उसकी रिसीविंग भी देंगे।
अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने बताया कि प्रत्येक थाने पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क रिसेप्शन सेंटर के रुप में काम करेगा, जिसमें रिसेप्शन रुम के अनुसार आगुन्तक/शिकायतकर्ता/पीड़ित के लिए उचित सुविधाएं जैसे बैठने के लिए सहज व सुगमता पूर्ण व्यवस्था आदि होगी। महिला हैल्प हेस्क में नियुक्त कर्मचारी करुण व सरल स्वभाव वाले होंगे तथा पीड़ित, दिव्यांगजन के प्रति संवेदनशीलपूर्वक व्यवहार करेंगे। यदि कोई पीड़ित/शिकायतकर्ता अपने साथ लिखित प्रार्थना पत्र नहीं लाया है तो उन्हें स्टेशनरी भी उपलब्ध कराएंगे।
महिला हेल्प हेस्क में नियुक्त कर्मचारी प्रतिदिन प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्र सूचनाओं को एक रजिस्टर में अंकन करेंगे, जिसे प्रतिदिन थाना प्रभारी द्वारा, 15 दिवस में क्षेत्राधिकारी द्वारा, 30 दिवस में पुलिस अधीक्षक द्वारा व प्रत्येक तिमाही/आकस्मिक रूप से जनपदीय प्रभारी द्वारा चैक किया जायेगा।
हेल्प डेस्क कर्मचारी द्वारा जांचकर्ता अधिकारी द्वारा अथवा थाना प्रभारी द्वारा कर्तव्यपालन में लापरवाही बरते जाने पर जवाबदेही तय करते हुये सम्बन्धित के विरूद्व जनपदीय प्रभारी द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जनपद गोरखपुर मे चलाए जा रहे किसान पचांयत

Sat Feb 20 , 2021
जनपद गोरखपुर मे चलाए जा रहे किसान पचांयत गोरखपुर मे चलाए जा रहे किसान पचांयतव देश ,किसान पंचायत केदौरान पुलिस द्वारा परमिशन मांगने तथा लाउडीस्पीकर बंद करने के कहने पर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं संगठन प्रभारी चिल्लूपार ,विक्रमादित्य व उरुवा के पुलिस यस आईयों से नोंक -झोक के […]

You May Like

advertisement