हर दिवस हो पर्यावरण दिवस : वीना गुप्ता

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीरा के परिसर में नीम इको क्लब के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया गया। विद्यालय प्राचार्या वीना गुप्ता ने इको क्लब खंड संयोजक डॉ. तरसेम कौशिक, बंसीलाल, लिपिक टिक्का सिंह, डॉ. सविता, जयप्रीत, डॉ. गुरचरण, भीम सिंह, अनिल राणा, सर्वजीत, राजकुमार, तारा राम तथा सतपाल के साथ अर्जुन व नीम के पौधे रोपित किए। प्राचार्या वीना गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि पौधे रोपित करना तथा उनकी देखभाल करना ईश्वर की आराधना के समान है। पौधे हमें जीवन भर ऑक्सीजन देते हैं जिसके कारण पृथ्वी पर जीवन संभव है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं तथा उनकी देखभाल भी करें ताकि हमारा पर्यावरण संरक्षित व संवर्धित हो सके। इको क्लब खंड संयोजक डॉ. तरसेम कौशिक ने बताया कि 5 जून को पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ताकि समाज को पर्यावरण के महत्व तथा वायुमंडलीय प्रदूषण से हो रहे दुष्परिणामों से अवगत करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बार विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली रखा गया है। डॉ तरसेम कौशिक ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर हम जंगलों को नया जीवन दे सकते हैं जिसके फलस्वरूप बारिश का पानी संरक्षित होगा, नए तालाबों का निर्माण होगा, वायुमंडलीय प्रदूषण कम होगा तथा हमारा पारिस्थितिकी तंत्र पुनर्स्थापित होगा। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर हमें पर्यावरण के महत्व को समझकर प्रत्येक दिवस को ही पर्यावरण दिवस के रुप में मनाना होगा तभी हम अपनी वसुंधरा को हरा भरा बनाकर अपने पारिस्थितिकी तंत्र को रिस्टोर कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:वैक्सिन को लेकर लोगों को जागरूक करना अभाविप का सराहनीय प्रयास: रंजना भारती

Sat Jun 5 , 2021
प्रखंड रिपोर्टर अभीषेक आनन्द जानकीनगर (पूर्णिया): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जानकीनगर विस्तार केन्द्र द्वारा मिशन आरोग्य रक्षक के तहत मधुबन पंचायत स्थित झालीघाट गाँव में आरोग्य रक्षक टोली थर्मल स्क्रीनींग, ऑक्सीजन स्तर की जाँच, मास्क और सैनिटाइजर देकर टीकाकरण (वैक्सिनेशन) के जागरूक किया गया। मौके पर समाजसेविका पूर्णिया रत्न […]

You May Like

advertisement